Post Top Ad
Saturday, February 24, 2024

Home
टेक्नोलॉजी
ताजा खबर
व्यापार
2023 में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ मेँ तेजी, 43 करोड़ ऑनलाइन गेमर्स वाली ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में क्या ग्रोथ की संभावनाएं है?
2023 में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ मेँ तेजी, 43 करोड़ ऑनलाइन गेमर्स वाली ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में क्या ग्रोथ की संभावनाएं है?
नई दिल्ली। मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और एक्सपेंडेड डिजिटल एक्सेस के साथ 2025 तक भारत 1 ट्रिलियन डॉलर डिजिटल इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ तेजी से बढ़ी है, जो यह दिखाती है कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की ढेरों संभावनाएं हैं। यदि हमें इस इंडस्ट्री की क्षमता को समझना है तो EY की हाल की रिपोर्ट को हमें ध्यान देना चाहिए, जिसका नाम ‘New Frontiers: Navigating the Evolving Landscape for Online Gaming in India' है।
आइए जानते हैं इस रिपोर्ट की कुछ बिंदुओं के बारे में
इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 78 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं और लगभग 43 करोड़ ऑनलाइन गेमर्स हैं। इसका मार्केट साइज 16,428 करोड़ रुपये है। ये आंकड़ा लोगों में गेमिंग की बढ़ती रूचि को दिखाता है। ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को और बड़ा बनाने के लिए निवेशक भी सामने आ रहे हैं। उन्हें इस इंडस्ट्री में विकास के अवसर दिखाई दे रहे हैं। वित्त वर्ष 2020 और वर्ष 2024 के बीच अभी तक इस इंडस्ट्री ने घरेलू और वैश्विक स्रोतों से 22,931 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त किया है। यहीं नहीं, यह इंडस्ट्री कई युवाओं को इसमें अपना करियर बनाने का मौका दे रही है, साथ ही रोजगार भी दे रही है। EY की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में गेमिंग इंडस्ट्री ने 1 लाख लोगों को रोजगार दिया था और 2025 तक यह संख्या 2,50,000 तक पहुंचने की उम्मीद है। बात करें Real-Money Gaming (RMG) की तो ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में इसका हिस्सा 83% है। रियल मनी गेमिंग एक ऐसा गेम मॉडल है, जिसके जरिए प्लेयर्स गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। यह सेगमेंट वित्त वर्ष 2024 से 2028 के बीच कॉर्पोरेट टैक्स और टीडीएस के रूप में 6,500 से 6,800 करोड़ रुपये तक का योगदान कर सकता है, जिससे राजकोष बढ़ेगा।
भारत तेजी से डिजिटल इंडिया की ओर आगे बढ़ रहा है। यह पहल न केवल समाज के निचले स्तर पर बैठे लोगों को फायदा पहुंचा रही है, बल्कि गवर्नेंस में भी सुधार हो रहा है। ऑनलाइन गेमिंग सेगमेंट एक इनोवेटिव और तकनीकी रूप से उन्नत भारत का प्रतिनिधित्व करता है, जो डिजिटल इंडिया पहल के साथ जुड़ा है, जो भुगतान के माध्यम से डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देता है और कनेक्टिविटी को बढ़ाता है। इस सेक्टर की ग्रोथ का पता इसमें खुले स्टार्टअप से चलता है। इस सेक्टर में अब लगभग 1,500 गेमिंग स्टार्टअप हैं, जो सरकार के विजन और अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं| ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में ग्रोथ की जबरदस्त संभावनाएं है। यह बढ़ती अर्थव्यवस्था में योगदान दे रही है, साथ डिजिटल एडॉप्शन के लिए भी लोगों प्रोत्साहित कर रही है। अब ज्यादा से ज्यादा लोग इस क्षेत्र से जुड़ रहे हैं, जो भविष्य में इस इंडस्ट्री की ग्रोथ को दिखाता है।
Tags
# टेक्नोलॉजी
# ताजा खबर
# व्यापार
Share This
About Ghatak reporter
व्यापार
Labels:
टेक्नोलॉजी,
ताजा खबर,
व्यापार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद