Post Top Ad
Tuesday, February 27, 2024

Home
अपराध
उत्तर प्रदेश
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
देश
बच्चों के सामने बेरहमी से की मां की हत्या, सौ रुपये नहीं देने पर आगबबूला हुआ पति, कुल्हाड़ी से एक-एक कर किए तीन वार
बच्चों के सामने बेरहमी से की मां की हत्या, सौ रुपये नहीं देने पर आगबबूला हुआ पति, कुल्हाड़ी से एक-एक कर किए तीन वार
उत्तर प्रदेश। सोनभद्र जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र के लौबंद गांव में 100 रुपये न देने से नाराज पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की जान ले ली। उसने महिला पर सोते समय एक-एक कर तीन वार किए। घटना के पीछे पति के शकी मिजाज को भी कारण बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जिले में पिछले 20 दिनों के अंदर कत्ल की यह पांचवीं घटना है। लौबंद गांव निवासी राजेंद्र खरवार रेणुकूट में मजदूरी करता है, वह नशे का आदी है। उसकी पत्नी देवंती (37) भी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती थी। उसे दो बेटी व दो बेटे हैं। घर में खाने के लिए अंडा बना था। पति ने देवंती से सौ रुपये मांगे। पत्नी ने अभी पैसे न होने की बात कहते हुए मना कर दिया। इससे गुस्साए राजेंद्र ने देवंती की पिटाई की और फिर कहीं चला गया। रात में घर आने के बाद सभी खाना खाकर सोने चले गए।
बच्चों के मुताबिक भोर में करीब तीन बजे राजेंद्र उठा और घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर वार कर दिया। एक के बाद एक तीन प्रहार से देवंती लहूलुहान हो गई। घटना के वक्त बच्चे भी पास में ही मौजूद थे। बेटी सुनीता आसपास के लोगों की मदद से आनन-फानन मां को म्योरपुर सीएचसी ले गई, जहां से जिला अस्पताल और फिर वहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान देवंती ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर म्योरपुर एसओ हेमंत सिंह, लीलासी चौकी इंचार्ज कुंवर सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के बच्चों व पास-पड़ोस के लोगों से जानकारी ली। सीओ ने बताया कि महिला का वाराणसी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लौबंद गांव में महिला की हत्या के बाद उसके दोनों बेटे डरे-सहमे हैं। घटना के वक्त वह मां के पास ही मौजूद थे। अपनी आंखों के सामने पूरा दृश्य देखा। उस मंजर को याद कर वह सहम जा रहे हैं। उनमें मां की मौत का दुख है तो उससे भी ज्यादा गुस्सा अपने पिता के प्रति है। देवंती की दो बेटियां गीता और सुनीता हैं। गीता की शादी हो चुकी है, जबकि सुनीता 17 वर्ष की है। उसके बाद दो बेटे मोहर सिंह 13 और अमर सिंह 11 वर्ष का है। घटना के समय छोटा बेटा मां के बगल में ही सो रहा था। सुनीता और मोहर थोड़ी दूर पर थे। मोहर व अमर सिंह के मुताबिक शाम को घर में दस अंडा बना था। इसे खाने के बाद सभी लोग सो गए। शाम को ही दीदी (सुनीता) ने बताया था कि आज पिता मां की पिटाई करेगा, तुम लोग जागते रहना ताकि उसे बचा सकें। काफी देर तक दोनों भाई बिस्तर में ही जाग रहे थे, मगर न जाने कब नींद लग गई।
करीब तीन बजे अचानक मां की चीख सुनकर आंख खुली तो पिता कुल्हाड़ी से उन्हें मार रहे थे। बीच बचाव के लिए भाई-बहन आए तो उनको भी पीटा। बेटी सुनीता ने बताया कि पिता ने कुल्हाड़ी से एक ही जगह तीन वार किए। मां के घायल होने पर उसी ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और फिर अस्पताल ले गई। बताया कि पिता अक्सर मां की पिटाई करता था और मां उसे सहती रहती थी। वह बुदबुदा रहा था कि आज फिर पीटेंगे, लेकिन किसी को यह अहसास नहीं था कि मां की जान ही ले लेगा। सुनीता ने कहा कि मां मजदूरी कर हम भाई-बहनों को पालती थी। पिता घर में पैसे नहीं देते और कभी देते भी तो उसे ले लेते थे। शुक्रवार को भी मां से सौ रुपये मांग रहे थे। मां ने शनिवार तक पैसे मिलने पर देने को कहा तो वह गुस्से में आ गए। मां के मौत की खबर सुनकर पहुंची बड़ी बेटी गीता ने बताया कि पिता मजदूरी के लिए रेणुकूट में रहता था। कई-कई दिन बाद घर आता था। वह मां पर शक करता था, लेकिन मां का स्वभाव बहुत अच्छा था।
Tags
# अपराध
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# देश
Share This
About Ghatak reporter
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद