बंदरों के आतंक का शिकार हुआ बुजुर्ग, झपट्टा मार पीठ का ले उड़े मांस - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Wednesday, February 14, 2024

बंदरों के आतंक का शिकार हुआ बुजुर्ग, झपट्टा मार पीठ का ले उड़े मांस

बंदरों के आतंक का शिकार हुआ बुजुर्ग, झपट्टा मार पीठ का ले उड़े मांस

बंदरों के आतंक का शिकार हुआ बुजुर्ग, झपट्टा मार पीठ का ले उड़े मांस

घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश
औरैया। कस्बा क्षेत्र में इन दिनों कटखने बंदरो ने आतंक मचा रखा है। कटखने बंदरों के डर से घरों में लोग कैद होने को मजबूर हैं। बच्चे और ग्रामीण मोहल्लों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सड़को पर घंटो खड़े रहते हैं स्कूली बच्चे, लेकिन नगर पंचायत को नागरिकों की कोई चिंता नहीं रहती है। जबकि अखबारों में खबर छपती रहती है और मामला सुर्खियों में बना रहता है। कस्बा के आजादनगर मोहल्ले में स्थित रेशम फार्म में एक बार फिर एक वृद्ध बंदरों के आतंक का शिकार हुआ। बंदरों ने वृद्ध पर झपट्टा मारा और कंधे के पास पीठ का मांस ले उड़े, वही घायल खून से लथपथ बुजुर्ग चिल्लाता रहा लेकिन बंदरों ने उसे छोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। बल्कि जो भी उनके नजदीक गया उसी को दौडा लिया। कई लोग काटने से बाल बाल बचे।

बंदरों के आतंक का शिकार हुआ बुजुर्ग, झपट्टा मार पीठ का ले उड़े मांस

आजादनगर गढ़िया रोड स्थित रेशम फार्म में रहने वाले सरनाम सिंह पुत्र मन्नी लाल उम्र 60 वर्ष निवासी अकबरपुर की मड़ैया सिरसा कलार जनपद जालौन लगभग 20 वर्ष की उम्र से रेशम फार्म में काम करके अपना गुजारा कर रहे है। मंगलवार शाम को वह अपने काम में व्यस्त थे कि तभी अचानक बंदरों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें हाथ पैर सहित पीठ में काटा जिससे उनके शरीर से काफी मांस निकल गया जिससे वह लहूलुहान हो गए। घायला अवस्था में सीएचसी अजीतमल लाया गया, जहा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने सैफई रेफर कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार ने बताया कि घायल अवस्था में बुजुर्ग को अस्पताल लाया गया था, प्राथमिक उपचार के बाद उपलब्ध वैक्सीन एआरबी को लगवा दिया गया है, वैक्सीन एआरएस उपलब्ध न होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...