Post Top Ad
Saturday, February 10, 2024

Home
अपराध
झारखंड
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
देश
जमीन विवाद में कर दिया ट्रिपल मर्डर, कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट
जमीन विवाद में कर दिया ट्रिपल मर्डर, कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट
झारखंड। गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के पोटरो सकरौली रोड के बीच कांशी डांड के समीप टांगी से काट कर तीन लोगों की हत्या कर दी। घटना में मारे गये नागेश्वर साहु व मुन्ना साहु और हत्या का आरोपी नंदकिशोर साहु तीनों आपस में सगे भाई है। तीनों भाई की पुस्तैनी जमीन गांव के काड़ोकोचा के समीप है। जमीन समतलीकरण के लिए फोरलेन सड़क निर्माण करा रही आरकेडी कंपनी को दिया गया था। समतलीकरण के दौरान खेत में स्थित एक पेड़ गिरा गया था। इस पेड़ को काटने के लिए शुक्रवार को नंदकिशोर साहु अपने दो बेटों ससेंद्र साहु व शिव कुमार साहु के साथ टांगी लेकर गया हुआ था। पेड़ और जमीन जमाबंदी में था। जानकारी मिलने पर नागेश्वर साहु अपने बेटे पवन साहू और उसका भाई मुन्ना साहु अपने बेटे विकास साहु के साथ खेत पर जाकर पेड़ काटने से मना करने लगा। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और सभी खेत से सड़क पर आ गये। इसी दौरान बात बढ़ गई। इससे आक्रोशित होकर नंदकिशोर ने अपने दोनो बेटे के साथ मिलकर अपने ही दो भाई नागेश्वर साहू, मुन्ना साहु व भतीजा पवन साहु को दौड़ा कर टांगी से काट डाला, जबकि एक भतीजे विकास साहू को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसे बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया। जहां वह जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है। इस सनसनीखेज घटना में नंदकिशोर साहु का एक बेटा ससेंद्र साहु भी जख्मी हो गया है।
सिसई के पोटरो गांव में तीन लोगों का बड़े ही बेहरमी से हत्या होने व दो लोगों का गंभीर रूप से घायल होने की वजह से सिसई प्रखंड मुख्यालय व मृतक के गांव में गमगीन माहौल रहा। गांव के अधिकांश घरों में ताला लटका हुआ दिखा और गांव के गली में सन्नाटा पसरा रहा। लोगों अपने घरों को जैसे तैसे बंद कर घटना स्थल पर पहुंचे और अपने ही भाई-भतीजा की दर्दनाक हत्या को देखते ही लोगों के आंखों में आसू आ गये। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है। जिस जमीन विवाद में हत्या की यह नृशंस वारदात हुई, वह विवाद बीते सात साल से चल रहा था। शुक्रवार को नंदकिशोर साहू अपने दो बेटो ससेंद्र और पप्पू साहू के साथ पोटरो व सकरौली गांव के बीच स्थित जमीन पर जेसीबी लगाकर समतल करा रहे थे। इस जमीन पर एक सूखा पेड़ था, जिसे नंदकिशोर अपने बेटों के साथ टांगी से काट रहे थे। उसी दौरान वहां नागेश्वर साहू, पवन, मुन्ना और विकास पहुंचे और पेड़ पर दावेदारी करते हुए हिस्से की मांग करने लगे। इसे लेकर विवाद होने लगा, जो झगड़े में बदल गया। इसके बाद नंदकिशोर साहू ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर सभी पर टांगी से हमला बोल दिया। तीनों ने नागेश्वर साहू, पवन, मुन्ना और विकास को दौड़ा-दौड़ाकर टांगी से काट डाला। इससे नागेश्वर साहू, पवन और मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विकास साहू गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
बहू से पहले ससुर ने फिर देवरों ने बारी-बारी किया दुष्कर्म, पीड़िता ने सुनाई आपबीती, 10 साल की हुई सजा
हत्या के बाद देर शाम को एसपी हरविंदर सिंह घटना स्थल पहुंचें। इस दौरान उन्होंने लोगों से घटना संबंधित कई तरह की जानकारी ली। साथ ही एसपी ने थानेदार मीनकेतन कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि घटना में हुई हत्या को लेकर थाना में कांड दर्ज करते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करें। व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैंप करने का निर्देश दिया है। नंदकिशोर साहू के पुत्र शिवकुमार साहू उर्फ पपू ने बताया कि उसके चाचा नागेश्वर साहु व मुन्ना साहू पेड़ काटने गये हुए थे। उन्होने फोन करके उसके बड़े भाई ससेंन्द्र साहु को पेड़ का बंटवारा करने के लिए बुलाया। कुछ बातों को लेकर उसके बड़े भाई से तू-तू, मैं-मै होने लगी। आवाज सुनकर बगल में बकरी चरा रहे उसके पिता पहुंचे तो उन लोगों ने उसके भाई के पैर को टांगी से काट दिया और पिताजी को भी जमीन में पटककर गला दबा रहे थे। आवाज सुनकर पीछे से वह भी पहुंचा और नागेश्वर साहु से टांगी को लूट कर चारों लोगों को दौड़-दौड़ा कर काट दिया।
Tags
# अपराध
# झारखंड
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# देश
Share This
About Ghatak reporter
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद