MWC 2024 में लॉन्च हुआ Nubia Pad 3D II, 10000 mAh की बैटरी और अल्ट्रा इमर्सिव 3D साउंड बनाता है खास - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Wednesday, February 28, 2024

MWC 2024 में लॉन्च हुआ Nubia Pad 3D II, 10000 mAh की बैटरी और अल्ट्रा इमर्सिव 3D साउंड बनाता है खास

MWC 2024 में लॉन्च हुआ Nubia Pad 3D II, 10000 mAh की बैटरी और अल्ट्रा इमर्सिव 3D साउंड बनाता है खास

MWC 2024 में लॉन्च हुआ Nubia Pad 3D II, 10000 mAh की बैटरी और अल्ट्रा इमर्सिव 3D साउंड बनाता है खास

टेक्नोलॉजी। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Nubia Pad 3D II को कई आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। जिसे LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं यह DTS अल्ट्रा इमर्सिव 3D साउंड देते हैं। इसके अलावा इसमें डुअल माइक न्वाइज रिडक्शन दिया गया है। दूसरी जनरेशन के ZTE Nubia Pad 3D टैबलेट को 12.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले के साथ बार्सेलोना में आयोजित किए जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में पेश किया गया है। यह टैबलेट यूजर्स को बिना स्पेशल ग्लासेस के ही 3D कंटेंट देखने की परमिशन देता है। इसमें एआई प्रोसेसिंग इंजन के साथ 5जी कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। आइए इसके स्पेक्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

Nubia Pad 3D II के स्पेसिफिकेशन
  • लेटेस्ट टैबलेट परफॉर्मेंस के लिए पावरहाउस है, क्योंकि इसमें क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। जिसे LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • इसमें 2.1 इंच की 2.5K डिस्प्ले दी गई है जो 2560 x 1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
  • इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं यह DTS अल्ट्रा इमर्सिव 3D साउंड देते हैं। इसके अलावा इसमें डुअल माइक न्वाइज रिडक्शन दिया गया है।
  • टैबलेट को पावर देने के लिए 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 10,000 mAh की बैटरी दी गई है।
  • 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला ये टैबलेट 2D कंटेंट को थ्री डी में बदलने के लिए एआई एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करता है।
  • Nubia Pad 3D II में 13MP डुअल कैमरा सेटअप (Super Biomimetic Eye) दिया गया है। यह 3डी शूटिंग करने का दावा करता है।
  • वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। जो एआई सपोर्टेड आई ट्रैकिंग के साथ मिलकर काम करता है।

भारत में लॉन्च और कीमत
इसके लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। वहीं इसकी कीमतों को लेकर भी टेक निर्माता ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा है। हालांकि माना जा रहा है कि इस टैबलेट को अगले कुछ हफ्तों में कई अन्य देशों में भी पेश किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...