Post Top Ad
Tuesday, February 27, 2024

Home
टेक्नोलॉजी
ताजा खबर
WhatsApp पर चैट डेटा के बैकअप को लिमिट करने का क्या है फायदा, यहां जाने सारी डिटेल
WhatsApp पर चैट डेटा के बैकअप को लिमिट करने का क्या है फायदा, यहां जाने सारी डिटेल
टेक्नोलॉजी। WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास फीचर्स और अपडेट लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने चैट बैकअप को लिमिट करने की तैयारी में है। आज हम जानेंगे कि इसका यूजर्स पर क्या प्रभाव पड़ेगा। अब कंपनी आपको स्टोरेज के लिए खुद के डिवाइस के स्टोरेज का इस्तेमाल करने को कहा जाएगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। भारत में वॉट्सऐप के लाखों यूजर्स है, जो अपनी अलग-अलग जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल सकते हैं। फिलहाल कंपनी चैट बैकअप के तरीके में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एंड्रॉइड पर चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज का ऑप्शन देता है। मगर अब कंपनी इसमें कुछ जरूरी बदलाव होने वाले हैं। अब एंड्राइड यूजर्स को भी iOS डिवइस की तरह अपने चैट के लिए अपने फोन के स्टोरेज का इस्तेमाल करने का ऑप्शन देगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
स्टोरेज लिमिट से हो सकती है परेशानी
अब सवाल ये है कि इस बदलाव के साथ यूजर्स को क्या नुकसान हो सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि हम अपने चैट बहुत सारे मैसेज के साथ-साथ फोटो और वीडियो को भी स्टोर करते हैं। मगर अब नए बदलाव के साथ आपको थोड़ी समस्या हो सकती है।
कंपनी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए प्राइमरी बैकअप विकल्प Google ड्राइव के साथ, केवल 15GB मुफ्त स्टोरेज का ऑप्शन देते हुए, चैट बैकअप को मैनेज कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको Google One पर एक्स्ट्रा स्टोरेज खरीदने की जरूरत होगी, जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ सकते है।
कैसे मैनेज करें स्टोरेज
अगर आप अपने स्टोरेज को मैनेज करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ जरूरी बात बताने जा रहे हैं। अगर आप बैकअप शुरू कर रहे हैं तो अपनी चैट से फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट जैसी बडी फाइल्स को रीचेक करके जरूरी न होने पर इन्हें डिलीट कर सकते हैं।
इसके लिए आप अपनी वॉट्सऐप सेटिंग में जाकर स्टोरेज और डेटा में व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाएं। इसके बाद 'स्टोरेज और डेटा' में जाकर अपने स्टोरेज को मैनेट कर सकते हैं।
अक्सर हम गुड मार्निंग और फारवर्ड मैसेज को अपने वॉट्सऐप पर देखते हैं। ऐसे में आप इस फॉरवर्ड मैसेज को हटा सकते हैं। आप फॉरवर्ड मैसेज का पता लगाने के लिए ' मैनेज स्टोरेज फीचर का उपयोग कर सकते हैं, जिससे आप अपने चैट डेटा मैनेज कर सकते हैं।
इसके अलावा आप डिसअपियरिंग मैसेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी पर्सनल चैट में डिसअपियरिंग मैसेज को ऑन कर सकते हैं।
इस फीचर की मदद से आपके मैसेज के खुद ब खुद एक निश्चित समय के बाद डिलीट हो जाते हैं।
Tags
# टेक्नोलॉजी
# ताजा खबर
Share This
About Ghatak reporter
ताजा खबर
Labels:
टेक्नोलॉजी,
ताजा खबर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद