भोपाल, अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार आरोपी जबलपुर पुलिस की गिरफ्त में, 14 लाख 60 हजार रूपये नगदए एसेंट कार और सोने के 19 नकली बिस्किट जब्त् - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Thursday, April 15, 2021

भोपाल, अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार आरोपी जबलपुर पुलिस की गिरफ्त में, 14 लाख 60 हजार रूपये नगदए एसेंट कार और सोने के 19 नकली बिस्किट जब्त्

पहले खबर पाने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन डाउनलोड करें https://play.google.com/store/apps/details?id=ghatak.reporter.techsell

अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार आरोपी जबलपुर पुलिस की गिरफ्त में, 14 लाख 60 हजार रूपये नगदए एसेंट कार और सोने के 19 नकली बिस्किट जब्त्

भोपाल।
भोपाल, अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार आरोपी जबलपुर पुलिस की गिरफ्त में, 14 लाख 60 हजार रूपये नगदए एसेंट कार और सोने के 19 नकली बिस्किट जब्त्

मुकुल पटेल निवासी अम्बेडकर कालोनी शांति नगर गोहलपुर ने थाना विजय नगर में 13 अप्रैल 2021 को लिखित शिकायत की थी कि कुछ समय पूर्व उसे जगदीश मोनानी निवासी  अहमदाबाद ने कॉल कर बताया था कि  वह सोने का व्यापारी है और वह कम कीमत में उसे सोना दे सकता है।  उसने 13 अप्रैल 21 को सुबह 8 बजे कॉल कर कहा कि मैं जबलपुर में हूँ और मेरे पास एक किलो 900 ग्राम सोना हैं।  जिसे मैं तुम्हें 14 लाख 70 हजार  में दे दूंगा। उसकी बातों पर विश्वास कर मेंने सोना लेने के लिए कह दिया।  सुबह 11 बजे पुनः जगदीश का कॉल आया और उसने पैसा लेकर दीनदयाल चैक नेमा हास्पिटल के बाजू में एक आदमी को पैसे देकर सोना लेने की बात कही। आदमी ने मुझे दो बैग दिये दोनों बैगो में सोने के 19 बिस्किट थे दोनो बैग लेकर मैनें उस आदमी को 14 लाख 70 हजार रूपये दे दिए। वह आदमी पैसे लेकर चला गया। बाद में जब मैंने सोने के टुकडे़ चेक किए तो पूरा सोना नकली निकला। जगदीश मोनानी ने उसके साथ धोखाघडी कर नकली सोना देकर 14 लाख 70 हजार लेकर चला गया।  शिकायत पर धारा 420 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
भोपाल, अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार आरोपी जबलपुर पुलिस की गिरफ्त में, 14 लाख 60 हजार रूपये नगदए एसेंट कार और सोने के 19 नकली बिस्किट जब्त्

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने आतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण, अपराधद्ध गोपाल खांडेल नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  तुषार सिंह थाना प्रभारी विजय नगर सोमा मलिक और क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। 
भोपाल, अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार आरोपी जबलपुर पुलिस की गिरफ्त में, 14 लाख 60 हजार रूपये नगदए एसेंट कार और सोने के 19 नकली बिस्किट जब्त्

                   विवेचना के दौरान  गठित टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों का सफेद रंग की एसेंट कार से भागना पाया गया। टीम द्वारा वायरलेस सैट के माध्यम से घटित हुई घटना एवं फरियादी के बताये हुलिये के व्यक्तियों के संबंध में शहर एवं देहात के थानों को सूचित करते हुए कटनी, दमोह, उमरिया, सिवनी,  मण्डला, डिण्डोरी, सागर और सतना आदि जिलों के बार्डर पर नाकाबंदी की गई।  नाकाबंदी के दौरान और मुखबिर की सूचना पर स्कीम नण् 41 बसा गाँव रोड के पास घेराबंदी कर एक एसेंट कार को रोका। जिसमें चार व्यीक्ति बैठे मिलें। जिन्होंडने अपने नाम जगदीश मोनानी पिता मनसुख लाल मोनानी उम्र 35 साल निवासी फ्लैट नम्बर 421ए सिद्धांत विहार अपार्टमेंट देवी माता मंदिर के पीछे थाना बटवा अहमदाबाद ;गुजरातद्ध, पीरजादा एवं  सादिक पिता फकीर मोहम्मद उम्र 36 साल निवासी टीण्व्हीण् स्टेशन द्वारका नगर थाना द्वारका नगर गुजरात, जाकिर हुसैन खान पिता मोहम्मद हुसैन खान उम्र 40 साल निवासी मण्नंण् 506 साउदा अपार्टमेंट  सिवली नगर  सिलफाटा थाना डाईघर  जिला थाणे मुम्बई महाराष्ट्र और चालक मोहसीन शेख पिता दस्तगीर शेख उम्र 25 साल निवासी सांईनगर घोडबंदर रोड कासवा डबजली थाणे वेस्ट महाराष्ट्र बताए। चारों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने सोने के नकली 19 बिस्किट जिसका वजन 1 किलो 900 ग्राम सराफा व्यवसायी  को देकर उससे 14 लाख 70 हजार रूपये लेना स्वीकार किया। कार को विधिवत जब्त कर आरोपियों के कब्जे1 से पुलिस ने 14 लाख 60 हजार रूपये बरामद कर लिए हैं। शेष दस हजार रूपए आरोपियों द्वारा खर्च करना बताया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरोह के अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों को पकड़ने में  थाना प्रभारी विजयनगर सोमा मालिक  उप निरीक्षक  अभिषेक कैथवास,  करण सिंह चैधरी, सउनि बेनीराम उइके,  बीण्लण् ठाकुर, आरक्षक विनय सिंह, बलराम वरकडे, शरद सिंगौर, महिला आरक्षक  गरिमा पाण्डेय, और संघमित्रा की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...