Post Top Ad
Sunday, June 13, 2021

Home
कोरोना
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
राजगढ़
राजगढ़, राजगढ़ शहर के 100 प्रतिशत लक्षित व्यक्तियों को वैक्सीन लगाए जाने वृहद टीकाकरण शिविर आयोजन।
राजगढ़, राजगढ़ शहर के 100 प्रतिशत लक्षित व्यक्तियों को वैक्सीन लगाए जाने वृहद टीकाकरण शिविर आयोजन।
घातक रिपोर्टर, राजेन्द्र यादव, राजगढ़।
राजगढ़। कोविड़-19 के मद्देनजर राजगढ़ शहर के शतप्रतिशत 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण करने राजगढ़ शहर वृहद टीकाकरण अभियान शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सांसद रोडमल नागर, राजगढ़ विधायक बापूसिंह तंवर, रघुनंदन शर्मा, पूर्व विधायक अमर सिंह यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित आयुक्त भोपाल संभाग भोपाल कवीन्द्र कियावत, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केदार सिंह, अपर कलेक्टर कमल चन्द्र नागर सहित जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी मौजूद रहे। वृहद टीकाकरण शिविर का शुभारंभ सांसद नागर द्वारा जनजागरण हेतु हस्ताक्षर अभियान अंतर्गत फ्लेक्स के बनाए फ्रेम पर हस्ताक्षर एवं सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर किया गया।
शहर में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 5,000 लक्षित व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य जिला प्रशासन द्वारा तय किया गया और इस हेतु मतदान दिवस की तरह व्यापक तैयारियां की गई। संलग्न अमले को प्रशिक्षण दिया गया। राजगढ़ शहर के 15 वार्डो के मतदान केन्द्र की व्यवस्था की तरह 15 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई। और टीकाकरण दलों को विभिन्न 10 वाहनों द्वारा स्थानीय स्टेडियम से उनके टीकाकरण केन्द्रों के लिए रवाना किया। उनके टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए 10 वाहनों की व्यवस्था की गई। टीकाकरण दलों का सांसद नागर आयुक्त भोपाल संभाग कियावत, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया। उनका उत्साह बढ़ाया और संबंधित वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। बाद में सांसद नागर, आयुक्त कियावत, कलेक्टर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में स्थापित टीकाकरण में लक्षित व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाया गया।
राजगढ़ शहर की नाजनीन ने आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में स्थापित टीकाकरण केन्द्र में सबसे पहले कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। टीकाकरण के लिए अन्य व्यक्तियों को प्रेरित करने वाली नाजनीन के टीका लगवाने के बाद अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सभी को कोरोना की वैक्सीन लगावाने का संदेश दिया। शिविर के प्रारंभ में आयुक्त कियावत ने वृहद टीकाकरण शिविर के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओ और तैयारियों की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को कोविड वैक्सिनेशन के शतप्रतिशत लक्ष्यों को पाने समझाईस दी।
उन्होने कहा कि नगरीय निकायों में वैक्सिनेशन की शतप्रतिशत सफलता के लिए वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह एवं आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने उच्च जोखिम समूह के 100 प्रतिशत लक्षित व्यक्तियों का वैक्सिनेशन करने ताकि संक्रमण के फैलाव नही हो, के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सफलता के लिए जनभागीदारी बहुत जरूरी है। शाम 6 बजे तक शहर के नागरिकों द्वारा 80 प्रतिशत टीकाकरण करवाया गया।
Tags
# कोरोना
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# राजगढ़
Share This
About Ghatak reporter
राजगढ़
Labels:
कोरोना,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
राजगढ़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद