नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने 5 टीमें तैनात, फिर भी पकड़ से बाहर आरोपी। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Monday, June 7, 2021

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने 5 टीमें तैनात, फिर भी पकड़ से बाहर आरोपी।

दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने 5 टीमें तैनात, फिर भी पकड़ से बाहर आरोपी।

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने 5 टीमें तैनात, फिर भी पकड़ से बाहर आरोपी।

घातक रिपोर्टर, धर्मेन्द्र साहू, नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा।
तेंदूखेड़ा। शनिवार को रहस्यमय ढंग से गायब हुई 8 वर्षीय बालिका का शव दूसरे दिन पड़ोस में ही एक भूसे के कमरेें में गंभीर स्थिति में मिलने के उपरांत तेंदूखेड़ा में रोष का वातावरण बना हुआ है। वहीं आरोपी को शीघ्र पकड़ने की मांग विभिन्न संगठनों द्वारा किये जाने के साथ-साथ पुलिस द्वारा 5 टीमें गठित कर आरोपी को पकड़ने की दिशा में अलग-अलग क्षेत्रों में टीमें भेजी गई है। फिर भी दो दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। घटना घटित होने के तत्काल बाद से पुलिस ने अपने स्तर से डॉग स्काउड का सहारा लेते हुए लगभग सभी स्तर के प्रयास अख्तियार किये जा रहे है फिर भी कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है। पुलिस के लिए जहां यह विषय करो या मरो साबित सिद्ध हो रहा है। वहीं क्षेत्र में असुरक्षा की भावना के साथ विभिन्न संगठनों द्वारा आरोपी को पकड़ने की दिशा में दबाव बनाया जा रहा है।

संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

निश्चित तौर पर तेंदूखेड़ा क्षेत्र में घटित हुई इस घटना से लोगों में चिंताएं बढ़ गई है और तरह-तरह के अनसुलझे सवाल प्रस्तुत किये जा रहे है। चूंकि इसमें प्रत्येक वर्ग कुसूरवार है जो जघन्य अपराधिक घटनाओं के प्रतिकार को लेकर चुप्पी साधकर बैठना और उन छोटे-छोटे अपराधों के प्रति मौन रहकर सोर्स सिफारिश कर संरक्षण दे देना ही आज यह विषय स्वयं के पैर पर कुल्हाड़ी पटकना साबित हो रहा है। हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए क्रूरतापूर्ण घटना घटित हो जाने के बाद से निश्चित तौर पर हर वर्ग इस घटना की कटु शब्दों में भर्त्सना कर रहा है। वहीं युवा मोर्चा, बजरंग दल, विश्व हिन्दु परिषद् के कार्यकर्ताओं ने घटना घटित होने के तत्काल बाद से वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर नन्हीं बालिका को न्याय दिलाने आरोपी को फांसी की सजा निर्धारित करने की मांग करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाने और साथ खड़े रहने की बात कही जा रही है। नर्मदा संरक्षण अवैध उत्खन्न के खिलाफ शंखनाद करने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटैल भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था की खिलाफत करते हुए आरोपी को शीघ्र पकड़े जाने की मांग कर फांसी की सजा दिलाये जाने की बात रखी है।

शातिर बदमाश है अपराधी

लगभग 19 वर्षीय आरेापी शातिर बदमाश किस्म का है। जो घटना घटित होने के तत्काल बाद से ही अपने मोबाईल फोन से पुलिस को भी चकमा देकर बचता रहा है। छुटपुट चोरी के मामलों में लिप्त होने के साथ विभिन्न रेल यात्राओं के माध्यम से मोबाईल फोनों की चोरी करने के अलावा नशैलची भी रहा है। लेकिन परिजनो के संरक्षण ने इसे यहां तक पहुंचा दिया। इस घटना से आज तेंदूखेड़ा ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिला शर्मशार हो गयाा है। निश्चित तौर पर आरोपी को तत्काल प्रभाव से फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने 5 टीमें तैनात, फिर भी पकड़ से बाहर आरोपी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने लिखा पत्र

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य प्रिया ठाकुर ने समाचार पत्रों के माध्यम से यह खबर पढ़कर इस मामले की कटु शब्दों में निंदा करते हुए महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से इस मामले को गंभीरता से लेने की बात रखते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की गई है। उन्होंने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि मध्यप्रदेश में इस तरह की घटनाओं पर अभी तक कोई विराम नहीं लग पा रहा है और न ही आरोपियों को कठोर दंड दिया जा रहा है। जिस कारण से आये दिन इस तरह के मामले सामने देखने को मिल रहे है। यह घटना बेहद शर्मनाक है, जितने भी शब्दों में इसकी निंदा की जाये वह कम होगी।

विधायक पहुंचे पीड़ित के घर

तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय शर्मा के द्वारा भी घटना की जानकारी लगते ही तत्काल बालिका का पता लगाने एवं आरोपी को पकड़े जाने की दिशा में अपने स्तर से अधिकारियों के माध्यम से एवं स्वयं के लोगों के माध्यम से पतासाजी में जुटे हुए है। साथ ही पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर इस घटना की कटु शब्दों में निंदा करते हुए आरोपी को फांसी दिलाने तक संघर्ष करने की बात कही है तथा क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जायेगीं। अधिकारियों से शीघ्र ही आरोपी को पकड़े जाने के निर्देश दिये है।

कैन्डल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

नन्हीं बालिका के प्रति लगभग सभी वर्गों की संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं। अपने-अपने स्तर से बालिका की आत्मा को शांति की दिशा में प्रार्थनाएं की जा रही है। वहीं पीड़ित परिवार के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में कोविड-19 सोशल डिस्टेंश का पूर्ण ध्यान रखते हुए गांधी चौक पर गांधी स्मारक के सामने नगर के सभी वर्गों के लोगों ने एकत्रित होकर दो मिनिट का मौन रख नन्हीं बालिका के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...