युवक के प्राइवेट पार्ट में डाली पिसी लाल मिर्ची, गांव से हो रहीं थी चोरियां, युवक पर हुआ शक तो ग्रामीणों ने कर डाला ऐसा काम।
एक युवक पर बकरी चोरी का संदेह हुआ तो ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसके कपड़े उतारे, उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डाली। यह मामला जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले मोहनपुरा गांव का है। भनक लगते ही मांडलगढ़ पुलिस मोहनपुरा गांव पहुंची। जानकारी के अनुसार, मोहनपुरा गांव में करीब 10 दिन पहले लाड देवी कुम्हार के घर से बकरियां चोरी हो गई थीं। इसके अलावा कुछ अन्य घरों से भी बकरियां चोरी होने के मामले सामने आए थे। गांव के ही रमेश बलाई पर बकरी चोरी का संदेह वहां के लोग जताने लगे। तर्क था कि चोरी से पहले मौके के आसपास रमेश देखा गया है। कुछ ग्रामीणों ने रमेश बलाई को पकड़ा और गांव में पेड़ से बांध दिया। उसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की। आरोप यह भी है कि ग्रामीणों ने पीड़ित के गुप्तांगों में लाल मिर्च भी डाल दी थी।
युवक के साथ मारपीट की घटना 2 दिन पुरानी बताई जा रही है, पिटाई के बाद रमेश अपने घर चला गया। रमेश की पिटाई का वीडियो शनिवार सुबह पुलिस के सामने आया, इसके बाद पुलिस हरकत में आई है। इस मामले की जांच करने के लिए मोहनपुरा गांव पहुंच रही है। उधर, मांडलगढ़ सीओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया है कि वीडियो सामने आते ही मांडलगढ़ थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी मोहनपुरा गांव जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में पूरी कार्रवाई की जाएगी। भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा- युवक के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो शनिवार सुबह पुलिस को मिला है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को खोजना शुरू कर दिया है। अभी तक युवक पुलिस के पास नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर ही मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो में नजर आ रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है, जल्दी ही पीड़ित युवक को भी पुलिस ढूंढ लेगी।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद