शातिर नकबजन एवं चोरी का माल रखने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, नगदी सहित चुराये हुए सोने चाँदी के जेवर कीमत 21 लाख रूपये के जप्त। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Thursday, August 5, 2021

शातिर नकबजन एवं चोरी का माल रखने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, नगदी सहित चुराये हुए सोने चाँदी के जेवर कीमत 21 लाख रूपये के जप्त।

शातिर नकबजन एवं चोरी का माल रखने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, नगदी सहित चुराये हुए सोने चाँदी के जेवर कीमत 21 लाख रूपये के जप्त।

शातिर नकबजन एवं चोरी का माल रखने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, नगदी सहित चुराये हुए सोने चाँदी के जेवर कीमत 21 लाख रूपये के जप्त।

भोपाल। लूट, डकैती, नकबजनी व चोरी इत्‍यादि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने वरिष्‍ठ अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश के तारतम्‍य में थाना कोतवाली एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी तथा चोरी का माल रखने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही नगदी, चुराये गए सोने चांदी के जेवर सहित कुल 21 लाख रूपये का मश्रुका भी पुलिस ने जब्‍त किया है। 22 जुलाई को फरियादी अखिलेश अग्रवाल उम्र 50 वर्ष निवासी गोपाल विहार कोतवाली व्दारा रिपोर्ट दर्ज की थी कि उसकी मुकादमगंज में किराना की दुकान है। वह 19 जुलाई की रात लगभग 10 बजे गोपाल सदन स्थित अपने घर पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ इलाहाबाद गया था। वहां से 22 जुलाई घर वापस आया तो मकान का मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो घर के बेडरूम एवं अन्य कमरों के दरवाजों के ताले टूटे हुये थे। साथ ही कमरो के अंदर रखी अलमारियों एवं सेल्‍फों के ताले भी टुटे हुए थे। उनमें रखे सोने के दो कंगन, दो चूड़ी, दो हार, एक चैन, एक ब्रेसलेट, चार अंगूठी, चार जोड़ी कान के टॉप्‍स, मंगलसूत्र, करधनी, 10 जोड़ी कपड़े, पांच देशी घी के डब्बे, पांच सूखे मेवों के डिब्बे तथा नगदी आदि कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शातिर नकबजन एवं चोरी का माल रखने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, नगदी सहित चुराये हुए सोने चाँदी के जेवर कीमत 21 लाख रूपये के जप्त।

अपराध की गंभीरता को देखते हुये चोरी गये सोने के आभूषणों की बरामदगी और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। विवेचना के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज एवं आसूचना संकलन और मुखबिर की सूचना के आधार शातिर नकबजन प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह निवासी ग्राम दलपतपुर थाना भेड़ाघाट जिला जबलपुर, संजय शर्मा उर्फ गोलू निवासी ग्राम अंधुआ थाना पनागर जिला जबलपुर एवं दुर्गेश पटेल निवासी शिवनगर की तलाश सरगर्मी से की गई। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने इनके घरों पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने परिजनों से चोरी के संबंध में पूछताछ की। जिसमें पाया गया कि फरार आरोपी प्रेमनाथ अपने बेटे मोहित, दोस्‍त संजय शर्मा और दुर्गेश पटेल के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और चोरी के माल को प्रेमनाथ ने अपने बेटे मोहित मल्लाह, पत्नी बसंती मल्लाह, दूसरी पत्नी दीक्षा मल्लाह, दामाद चंदन मल्लाह को, आरोपी संजय शर्मा उर्फ गोलू ने अपने पिता संतोष शर्मा और भाई संदीप शर्मा को और आरोपी दुर्गेश पटेल अपनी पत्नी सुष्मिता पटेल, रोहित मल्लाह एवं सुरेन्द्र मल्लाह को चोरी किये गये सोने चाँदी के जेवरात तथा नगदी रूपये घर मे छिपाकर रखने हेतु दिए हैं। आरोपियों के परिजनों को गिरफ्तार कर उनसे सघन पूछताछ करने पर उन्‍होंने चोरी का सामान अपने पास रखा होना कबूल किया। परिजनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने नगद आठ लाख 85 हजार रूपये, 19 तोला सोने के जेवर एवं 5 किलो 460 ग्राम वजनी चांदी के जेवर सहित कुल 21 लाख रूपये का मश्रुका जब्‍त किया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त किये गये हथियार रॉड, कटर, पेचकस, पिंचिस, आरी भी पुलिस ने जप्त किये गये हैं।

शातिर नकबजन एवं चोरी का माल रखने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, नगदी सहित चुराये हुए सोने चाँदी के जेवर कीमत 21 लाख रूपये के जप्त।

फरार नकबजन प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह, संजय शर्मा तथा दुर्गेश पटेल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। फरार आरोपी प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एक शातिर नकबजन है जिसके विरूद्ध जबलपुर में 23 एवं भोपाल में 16 नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी प्रेमनाथ अपने साथी संजय शर्मा एवं दुर्गेश पटेल के साथ मिलकर दिन में ऑटो एवं स्कूटी में सवार होकर सूने मकानों की तलाश एवं रेकी कर रात्रि में नकबजनी की घटना को अंजाम देता था। आरोपी संजय उर्फ गोलू शर्मा के विरूद्ध भी 10 नकबजनी के अपराध एवं दुर्गेश पटेल के विरूद्ध दुराचार का प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया गया है। पुलिस टीम द्वारा चोरी गये संपूर्ण माल की बरामदगी कर चोरी का माल रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, उप निरीक्षक टेकचन्द्र शर्मा, अनिल गौर, संध्या तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, कृष्णकुमार त्रिपाठी, राजेश कुमार मिश्रा, विष्णुदत्त पाण्डे, सुरेश कैथल, प्रधान आरक्षक राम लाल, महिला प्रधान आरक्षक बैजन्ती मिश्रा, आरक्षक दिनेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रामसिंह, पंकज, प्रमोद, महेश सिंह, वीरेन्द्र, अरविन्द, महिला आरक्षक क्षमा विश्वकर्मा, रेशमी सहारे, पूनम, ममता, नेहा, आरती, महिला सैनिक शिरी फरहद एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, आरक्षक सत्यसेन, अनूप, रविशंकर, रूस्तम अली तथा मानस उपाध्याय का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...