पति-पत्नी में हुआ झगड़ा तो पत्नी ने पति को घर से निकाला, पति मदद की गुहार लगाने पहुंचा जिला विधिक प्राधिकरण, 7 शर्तों पर समझौते के बाद पति को घर में मिली एंट्री।
भोपाल। जिला विधिक प्राधिकरण में एक ऐसा मामला पहुंचा, जिसमें पति को 7 शर्तों के साथ पत्नी ने घर में दोबारा रहने की इजाजत दी। दरअसल, पति-पत्नी के बीच घर में स्थाई रूप से रहने आई पत्नी की बहन की लड़की को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इसके चलते रेलवे में नौकरी कर रही पत्नी ने पति को घर से बाहर निकाल दिया। मामले में पति ने जिला विधिक प्राधिकरण में गुहार लगाई। प्राधिकरण के सचिव एसपीएल बुंदेला ने प्रकरण में दोनों पक्षों व परिजनों की काउंसलिंग की। इसके बाद पत्नी की 7 शर्तों के आधार पर दोनों में समझौता हुआ।
पति ने कहा - यदि पत्नी ने बच्चों से मिलने नहीं दिया तो कस्टडी के लिए कोर्ट जाऊंगा। प्राधिकरण के सचिव बुंदेला ने बताया कि महिला के पति ने गुहार लगाई थी की पत्नी ने उसे घर से बाहर कर दिया है। बच्चों से मिलने जाओ तो दरवाजा बंद कर देती है। यदि पत्नी उसे बच्चों से नहीं मिलने देगी तो वह कोर्ट में बच्चों की कस्टडी के लिए प्रकरण लगाएगा। मामले में जब झगड़े की वजह जानने के लिए दोनों की काउंसलिंग की गई तो पता चला कि दोनों के बीच पहले कोई समस्या नहीं थी।
साढू भाई की मौत के बाद साली और उनकी बेटियों का हस्ताक्षेप घर में बढ़ गया। अब साली की बेटी उनके घर में स्थाई रूप से रहने आ गई, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया। वहीं पत्नी ने काउंसलिंग में बताया कि पति प्राइवेट कंपनी में काम करता है। शाम को अक्सर शराब पीकर झगड़ा करता है। बच्चियों पर बुरा असर न पड़े, इसलिए उसे घर से निकाल दिया। पति का कहना था कि वह कभी कभार ही शराब पीता था। यह बात शादी के समय पत्नी को मालूम थी। हमारी शादी को 15 साल होने को आए हैं। काउंसलिंग के दौरान महिला की बहन और बेटियां दंपती के बीच में जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप कर रही थीं। इसकी वजह यह थी कि महिला रेलवे में नौकरी करती है। उसका वेतन अधिक है जिसकी वजह से वह अपनी बहन और उसकी बेटियों की आर्थिक मदद करती है।
पति-पत्नी में इन सात शर्तों को मानने पर हुआ समझौता
- वह शराब पीकर घर नहीं आएगा, मारपीट या गाली गलौच नहीं करेगा।
- देर रात तक घर के बाहर नहीं रहेगा।
- ऑफिस जाते समय पति किसी तरह का काम नहीं बताएगा।
- वह अपना काम स्वयं करेगा, साथ में बच्चियों की पढ़ाई में हाथ बटाएंगा।
- उनके बीच पूर्व में घटित किसी भी घटना का जिक्र नहीं करेगा।
- मायके जाते समय किसी भी प्रकार रोक-टोक नहीं करेगा।
- वह बहन और उसकी बेटी की आर्थिक मदद करने से नहीं रोकेगा।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद