पिता ने की 20 साल की बेटी की हत्या, आफरीन जिंदगी की लगती रही गुहार, बोली - तड़पा-तड़पा कर मत मारिए पापा... दर्द हो रहा है। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Wednesday, May 25, 2022

पिता ने की 20 साल की बेटी की हत्या, आफरीन जिंदगी की लगती रही गुहार, बोली - तड़पा-तड़पा कर मत मारिए पापा... दर्द हो रहा है।

पिता ने की 20 साल की बेटी की हत्या, आफरीन जिंदगी की लगती रही गुहार, बोली - तड़पा-तड़पा कर मत मारिए पापा... दर्द हो रहा है।

पिता ने की 20 साल की बेटी की हत्या, आफरीन जिंदगी की लगती रही गुहार, बोली - तड़पा-तड़पा कर मत मारिए पापा... दर्द हो रहा है।

बिहार। दरभंगा में 20 साल की आफरीन की ऑनर किलिंग का लाइव ऑडियो सामने आया है। जिसे आफरीन ने खुद रिकॉर्ड किया था। इसके बाद अपनी छोटी बहन के मोबाइल पर फॉरवर्ड कर दिया। 6 मिनट 23 सेकेंड के इस ऑडियो में आफरीन अपने पापा से खुद की जिंदगी की गुहार लगा रही है। वो कहती है.. 'मैं आपकी बेटी हूं पापा। छोड़ दीजिए। माफ कर दीजिए। अल्लाह के नाम पर रहम करिए।' फिर वो चिल्लाने लगती है, लेकिन उसके पिता उसका लगा दबाते रहते हैं। वो कहती रही 'ऐसे तड़पा-तड़पाकर मत मारो पापा, जहर देकर मार दो... दर्द हो रहा है।' लेकिन वो नहीं माने वो चिल्लाती रही और 6 मिनट 23 सेकेंड के बाद उसकी आवाज कहीं गुम हो गई।

मामला मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव का है। 15 अप्रैल की रात आफरीन अपने घर से अचानक लापता हाे गई थी। मां ने तलाश किया, लेकिन वो कहीं नहीं मिली। 16 अप्रैल को पिता मोहम्मद उस्मान ने ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों को उसके लापता हाेने की बात बताई। दूसरे दिन आफरीन की लाश गांव के पास एक तालाब में मिली। सभी डूबने से मौत की आशंका जता रहे थे, लेकिन उसकी ऑनर किलिंग हुई थी।

पिता ने की 20 साल की बेटी की हत्या, आफरीन जिंदगी की लगती रही गुहार, बोली - तड़पा-तड़पा कर मत मारिए पापा... दर्द हो रहा है।

आफरीन ने मौत से पहले 6 मिनट 23 सेकेंड का ऑडियो रिकॉर्ड किया। जिसे उसने अपनी छोटी बहन के फोन पर भेजा। मां और मामा ने जब वो मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गए, वो थाने गए। आफरीन की मां, बहन और मामा महिला हेल्पलाइन पहुंचे और परिवार की सुरक्षा की गुहार लेकर एसएसपी से मिले। पुलिस ने जांच की तो मामला खुला। इसके बाद हत्या की कहानी ऑनर किलिंग में बदल गई। पिता ने ही आफरीन को बेरहमी से मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

मां ने बताया कि बेटी की शादी बाप-दादा के उम्र के आदमी से तय कर दी थी, वो पढ़ना चाहती थी, आगे बढ़ना चाहती थी। उसके पिता को ये मंजूर नहीं था, वो उसकी वहीं शादी करना चाहते थे। इसके बाद उसके पिता ने उसकी हत्या कर दी और लाश को तालाब में फेंक दिया।

firk us dh 20 lky dh csVh dh gR;k] vkQjhu ftanxh dh yxrh jgh xqgkj] cksyh & rM+ik&rM+ik dj er ekfj, ikik--- nnZ gks jgk gS

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...