भतीजे के चाची से थे अवैध संबंध, चाचा ने पीट-पीटकर भतीजे को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Tuesday, May 24, 2022

भतीजे के चाची से थे अवैध संबंध, चाचा ने पीट-पीटकर भतीजे को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव।

भतीजे के चाची से थे अवैध संबंध, चाचा ने पीट-पीटकर भतीजे को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव।

भतीजे के चाची से थे अवैध संबंध, चाचा ने पीट-पीटकर भतीजे को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव।

राजस्थान। बीकानेर जिले के सेरूणा थाना इलाके में एक दलित युवक की पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या के शिकार हुए युवक के अपनी चाची से गलत संबंध थे, इसके कारण चाचा ने ही उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के चाचा डालूराम को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार करते हुए मोर्चरी पर धरना लगा दिया था, लेकिन बाद में परिजनों और पुलिस में सहमति बनने के कारण शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, सेरूणा थाना इलाके के बेनीसर गांव के पास रविवार को कुशाल मेघवाल मृत अवस्था में मिला था। शव मिलने के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। बाद पुलिस उपाधीक्षक समेत सेरूणा थानाधिकारी और श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी एफएसएल की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। कुशाल मेघवाल के सिर में गहरी चोट थी, वहीं शरीर के संवेदलशील अंगों को पर भी चोटों के निशान थे। पुलिस ने शव को वहां से उठवाकर श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

कुशाल मेघवाल के शव की हालात को देखते हुए परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी पर धरना दे दिया, बाद में पुलिस के आश्वासन पर वे मान गये। इस पर पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। कुशाल मेघवाल लखासर गांव का रहने वाला था।

पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक और प्रेम प्रसंग का सामने आया। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि कुशाल के अपनी चाची से गलत संबंध थे, इससे उसका चाचा नाराज था। लिहाजा उसने मौका देखकर कुशाल को मार दिया, बाद में शव को बेनीसर गांव के पास लाकर पटक दिया। पुलिस ने आरोपी चाचा डालूराम को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर देगी।

भतीजे के चाची से थे अवैध संबंध, चाचा ने पीट-पीटकर भतीजे को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...