UP, देर रात तक धूमधाम से संपन्न हुआ बेसहारा रेखा का विवाह, फूलमती मंदिर कमेटी व दानवीरों ने हाथ बढ़ाकर भरपूर किया सहयोग। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Wednesday, May 11, 2022

UP, देर रात तक धूमधाम से संपन्न हुआ बेसहारा रेखा का विवाह, फूलमती मंदिर कमेटी व दानवीरों ने हाथ बढ़ाकर भरपूर किया सहयोग।

देर रात तक धूमधाम से संपन्न हुआ बेसहारा रेखा का विवाह, फूलमती मंदिर कमेटी व दानवीरों ने हाथ बढ़ाकर भरपूर किया सहयोग।

  • सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाए व वर-वधू को आशीर्वाद किया प्रदान।

UP, देर रात तक धूमधाम से संपन्न हुआ बेसहारा रेखा का विवाह, फूलमती मंदिर कमेटी व दानवीरों ने हाथ बढ़ाकर भरपूर किया सहयोग।

घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। निषाद (केवट) समुदाय की बेसहारा जरूरतमंद कु. रेखा निवासी ग्राम-पन्हर शाला, औरैया उसकी मां ममता व पिता तुलाराम का बीमारी के चलते निधन हो चुका हैं। रेखा का एक भाई जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, अब रेखा के रिश्तेदारों व गांव के लोगों को बेसहारा रेखा के विवाह की चिंता सताने लगी तब उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय व जरूरतमंदों यथासंभव मदद करने वाले समाजसेवी संगठन विचित्र पहल औरैया के सदस्यों से संपर्क किया। समिति के सदस्यों ने गांव के लोगों को रेखा के मां-बाप की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए धूमधाम से रेखा का विवाह कराने हेतु भरोसा दिया।

UP, देर रात तक धूमधाम से संपन्न हुआ बेसहारा रेखा का विवाह, फूलमती मंदिर कमेटी व दानवीरों ने हाथ बढ़ाकर भरपूर किया सहयोग।

रेखा का विवाह ग्राम-फरीदपुर (कानपुर देहात) निवासी शिवकुमार के साथ कल रात्रि दिनांक 10 मई 2022 को फूलमती मंदिर कमेटी, औरैया व दानवीरों के भरपूर सहयोग द्वारा मंदिर प्रांगण में महिला संगीत के उपरांत वैदिक रीति-रिवाजों व मंत्रोच्चार के साथ द्वारचार, मंडप तथा जयमाल कार्यक्रम के साथ बेसहारा रेखा व शिव कुमार का विवाह सात फेरों के साथ धूमधाम से कराया गया। सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने ढोलक बजाकर मंगल गीत गाए व नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान किया। वैवाहिक कार्यक्रम के अंतर्गत देर रात तक लोग मस्ती में झूमते रहे।

UP, देर रात तक धूमधाम से संपन्न हुआ बेसहारा रेखा का विवाह, फूलमती मंदिर कमेटी व दानवीरों ने हाथ बढ़ाकर भरपूर किया सहयोग।

महिला शाखा तुलसी द्वारा नव दंपति को तुलसी का पौधा बैठकर अभिनंदन किया गया, जबकि भीगी पलकों के साथ रेखा की विदाई फूलमती मंदिर से देररात एक बजे की गई। वैवाहिक कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के ठहरने, जलपान व भोजन की बेहतर व्यवस्था फूलमती मंदिर कमेटी द्वारा कराई गई। वैवाहिक आयोजन में कमेटी के पदाधिकारियों व महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता व कार्यक्रम संयोजिक एकता पुरवार का सराहनीय योगदान रहा।

UP, देर रात तक धूमधाम से संपन्न हुआ बेसहारा रेखा का विवाह, फूलमती मंदिर कमेटी व दानवीरों ने हाथ बढ़ाकर भरपूर किया सहयोग।

जरूरतमंद रेखा को कमेटी व दानवीरों के सहयोग से दान-दहेज के रूप में गैस सिलेंडर-चूल्हा, घड़ियां, फ्रिज, टीवी, कूलर, चांदी के बिछिया, बड़ा बक्सा, पायल, गले का हार, कंगन सेट, अंगूठी, दीवान बेड, गद्दा, तकिया, बेडशीट, ड्रेसिंग टेबल, कुर्सी-मेज सेट, प्रेशर कुकर, 25 साड़ियां, सूट, सिलाई मशीन, डिनर सेट, पैंट-शर्ट कपड़ा, दरवाजे के बर्तन सेट, ज्वेलरी, पुडिंग सेट, सीलिंग फैन, बर्तन, गृह उपयोगी खाद्य सामग्री, फल मिष्ठान आदि भेंटकर विदाई की गई।

UP, देर रात तक धूमधाम से संपन्न हुआ बेसहारा रेखा का विवाह, फूलमती मंदिर कमेटी व दानवीरों ने हाथ बढ़ाकर भरपूर किया सहयोग।

विचित्र पहल सेवा समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि संस्था द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के 49 जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं के विवाह में यथासंभव भरपूर मदद की जा चुकी है। समिति द्वारा बेसहारा रेखा की आज 50वीं शादी संपन्न कराई गई। संस्था के सदस्यों व दानदाताओं को पुनीत कार्यों में हाथ बढ़ाकर तन-मन-धन से सहयोग करने पर हृदय से आनन्द की अनुभूति होती है। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के प्रमुख व्यवसाई गौरव अग्रवाल ने बैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की।

UP, देर रात तक धूमधाम से संपन्न हुआ बेसहारा रेखा का विवाह, फूलमती मंदिर कमेटी व दानवीरों ने हाथ बढ़ाकर भरपूर किया सहयोग।

आयोजन में प्रमुख रूप से एस.एस. परिहार, भीमसेन सक्सेना, डॉ. ओमवीर सिंह, मनीष पुरवार (हीरू), सभासद छैया त्रिपाठी, आनन्द गुप्ता (डाबर), सभासद पंकज मिश्रा, शशि गुप्ता, आदित्य पोरवाल, संजय अग्रवाल, कपिल गुप्ता, रानू पोरवाल, मनोज पुरवार, शिक्षक अनुराग गुप्ता, मोहित अग्रवाल, अर्पित दुबे एडवोकेट, मयंक पोरवाल, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिवम, ऋषभ पोरवाल, अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, मीरा गुप्ता, क्षमा सोनी आदि शाखा की सदस्यों, महिलाओं, बच्चों सहित तीन सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

UP, देर रात तक धूमधाम से संपन्न हुआ बेसहारा रेखा का विवाह, फूलमती मंदिर कमेटी व दानवीरों ने हाथ बढ़ाकर भरपूर किया सहयोग।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...