पुलिस की मौजूदगी में ही फिर लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस आई हरकत में।
मध्यप्रदेश। खंडवा में मुहर्रम जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने का मामला सामने आया है। बुधवार रात ताजियों को विसर्जन करने के लिए ले जाते समय का यह वाकया है। अब इस नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ में मौजूद कुछ लोग 'सर तन से जुदा..' नारे लगा रहे हैं। भीड़ में बुजुर्ग और युवा भी शामिल थे। अब पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और पहचान के बाद मामला दर्ज करने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि खंडवा शहर के जलेबी चौक इलाके का यह वीडियो है। देर रात जब ताजियों का चल समारोह विसर्जन के लिए जा रहा था, उसी दौरान जलेबी चौक के पास कुछ युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि युवाओं की टोली नारेबाजी में कहती नजर आ रही है- 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा...'
यही नहीं, वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जिस वक्त नारेबाजी हो रही है, वहां पुलिस भी मौजूद है। बावजूद इसके किसी ने नारेबाजी कर रहे युवाओं को रोकने की कोशिश नहीं की। उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले को लेकर खंडवा नगर पुलिस अधीक्षक पूनम चंद यादव ने बताया कि एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसकी हम जांच कर रहे हैं। वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद