Post Top Ad
Tuesday, November 8, 2022

Home
अपराध
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
रायसेन
रायसेन, पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई दोनों बाइक जब्त।
रायसेन, पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई दोनों बाइक जब्त।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। गौहरगंज पुलिस ने दो मोटर साइकलों सहित दो शातिर लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। प्रेस कांफ्रेंस में जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन में जिला रायसेन में चोरी-लूट-नकबजनी जैसी बड़ी-बड़ी वारदातों का खुलासा काफी कम समय में रायसेन कोतवाली पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना गौहरगंज में 15 अक्टूबर 2022 को फरियादी मोहित रघुवंशी पिता राजाराम रघुवंशी उम्र 27 साल निवासी ग्राम किरगीकला थाना उदयपुरा ने रिपोर्ट किया कि शाम लगभग 5.15 बजे भोपाल आदमपुर छावनी से अपनी पल्सर मोटर साइकिल से अपने गांव के लिए निकला था कि गौहरगंज से आगे मेन हाइवे पर 34 मील के पास शाम के करीब साढ़े 6 बजे मेरी मोटर साइकिल रोककर बेग से पानी की बोतल निकालकर पानी पीने लगा। इतने में पीछे से पल्सर मोटर सायकिल से तीन लोग आये और तीनो मोटर सायकिल से नीचे उतर गये। उनमे से पीछे बैठे लड़के ने वका जैसा चाकू निकालकर डराने व मारने की कोशिश की तो मैं गाड़ी में चाबी लगी छोड़कर नीचे खेत तरफ भागा तो मेरे हाथ में रखा मोबाइल, मेरा बेग वहीं गिर गया था। गाड़ी स्टार्ट होने की आवाज आने पर मैने पीछे मुड़कर देखा तो तीनों आरोपी मेरी मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट कर भाग गए थे। जिनकी उम्र करीबन 25-30 साल के बीच थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गौहरगंज में 392, 34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन ने थाना प्रभारी गौहरगंज आर.के. चौधरी को अतिशीघ्र मामले का खुलासा करने के दिशा निर्देश दिये थे। दौराने अनुसंधान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह चावला, थाना प्रभारी गौहरगंज आरके चौधरी, उप निरीक्षक संजय यादव के नेतृत्व में आरोपी की तलाश करने पुलिस टीमें गठित की गई थी। प्रारंभिक जांच पड़ताल व वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करते हुए अन्य संदेही आरोपियों तथा इस प्रकार की वारदातो में शामिल पूर्व अपराधियो की जानकारी जुटाई गई जो कि दौराने अनुसंधान शातिर आरोपियों की तलाश करते हुए 7 नवंबर 2022 को गौहरगंज पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की। मुखबिर सूचना पर आरोपी दीपेश पिता शिवप्रसाद ठाकुर उम्र 21 साल निवासी हिरनपुर थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर हाल नयापुरा कालोनी कोलार भोपाल, रवि काजले पिता कमल काजले उम्र 30 साल निवासी कलियासोत पुल के पास मंडीदीप को गिरफ्तार कर फरियादी की लूटी हुई पल्सर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल तथा घटना मे उपयोग किए गए आरोपीगणो के स्वयं के मोबाईल एवं अपाचे मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। घटना में शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। उक्त लूट की वारदात का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह चावला के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक संजय यादव थाना गौहरगंज, उपनिरीक्षक विनोद परमार थाना सतलापुर, आर दिनेश यादव थाना सतलापुर, प्र आर विजय सिंह, आर ब्रजेश कुमार, आर निगम, आर दिलीप, आर चालक अंकित तिवारी एवं सउनि सुरेन्द्र धाकड़ सायबर सेल रायसेन द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने मे एवं फरियादी की लूटी गई पल्सर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल कीमती 150000 रुपये का मशरुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।
Tags
# अपराध
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
अपराध,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद