नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी के यहां चोरों ने किया हाथ साफ।
घातक रिपोर्टर, राजेश रघुवंशी, रायसेन/देवरी।
देवरी। रायसेन जिले की नगर देवरी मैं एक प्रतिष्ठित व्यापारी महेश्वरी किराना स्टोर मैं पुलिस थाने से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बीती रात चोरों ने शटर के ताले काटकर चोरी को दिया अंजाम। कोई बड़े वाहन को सटर के सामने लगाकर अंदर रखा हुआ किराने का अनुमानित 10- 15 लाख के अधिक मूल्य वाला सामान भरकर ले गए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे का मेमोरी बॉक्स भी साथ ले गए। महेश्वरी किराना स्टोर पर चोरी की बड़ी वारदात से व्यापारियों में मचा हड़कंप। नागरिकों का चोरी को लेकर कई प्रकार के सवाल जवाब किए जा रहे हैं। इतनी बड़ी चोरी की घटना बगैर मिलीभगत की इस को अंजाम नहीं दिया जा सकता, इसको लेकर देवरी नगर में माहौल गरम देखा जा रहा है। व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। साथ ही स्टेट बैंक जोकि महेश्वरी किराना स्टोर के पास शिफ्ट होने जा रही है उसको लेकर भी देवरी नगर में चर्चा है। नगर एवं क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा कैसे होगी।




No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद