Post Top Ad
Tuesday, February 14, 2023
Home
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
रायसेन
रायसेन, जनकल्याण के साथ-साथ प्रदेश का हो रहा चहुॅमुखी विकास - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी।
रायसेन, जनकल्याण के साथ-साथ प्रदेश का हो रहा चहुॅमुखी विकास - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का तेजी से चहुंमुखी विकास हो रहा है।जन-जन का कल्याण हो रहा है। आज मध्यप्रदेश विकास के अनेक मामलों में देश में पहले स्थान पर है। चाहे आयुष्मान कार्ड बनाने की बात हो, सुशासन की बात हो, कृषि की बात हो। जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की बात हो। मध्यप्रदेश की विकास दर 19.7 प्रतिशत है, जो देश में सबसे ज्यादा है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने मंगलवार को सांची विधानसभा में आयोजित विकास यात्रा के दौरान कही। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा ग्राम पग्नेश्वर में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। पग्नेश्वर से प्रारंभ होकर विकास यात्रा ग्राम धनियाखेडी, चिरहोली-41, टपरा बैजाखेड़ा, उमरिया, सनखेड़ी सहित अन्य गांवों में पहुंची। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लगभग चार करोड़ 20 लाख रू के विकास कार्यो का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया। साथ ही कई हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री चौहान द्वारा गरीबों के लिए, किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिन-रात काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शुरू किया गया। जिसमें शासन-प्रशासन द्वारा गॉवों में, वार्डो में जाकर नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देते हुए आवेदन लिए गए। जनसेवा अभियान के तहत जिले में दो लाख 10 हजार से अधिक प्राप्त हुए, जिनका नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निराकरण किया गया और हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सांची विधानसभा को विकसित विधानसभा बनाना है। इसके लिए वह दिन-रात काम कर रहे हैं। चाहे सड़क की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो, शिक्षा की बात हो, रोजगार की बात हो.. हर क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे हैं। गॉव-गॉव में स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं, जिससे कि ग्रामीणों को गॉव में उपचार मिल रह सके। स्वास्थ्य केन्द्रों में 12 प्रकार की जॉचें करने की सुविधा के साथ ही 96 प्रकार की दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध हैं।
इसके अलावा जरूरत पड़ने पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र में ही जिला अस्पताल में बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श और उपचार की सुविधा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गॉवों में हर घर में टोंटी से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। जरूरतमंदों को केन्द्र सरकार द्वारा निःशुल्क और प्रदेश सरकार द्वारा एक रूपए प्रतिकिलो के मान से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों को हर साल 10 हजार रू की राशि खाते में जमा की जा रही है। महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है, जिसमें हर महीने उनके खाते में एक-एक हजार रू की राशि जमा की जाएगी। सरकार हर वर्ग के विकास और कल्याण के लिए काम कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी जल जीवन मिशन के तहत निकाली जा रही जल कलश यात्रा में भी सम्मिलित हुए तथा पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा सांची जनपद अध्यक्षअर्चना पोर्ते, भूपेंद्र वर्मा वीर सिंह पटेल, ब्रजेश चतुर्वेदी, दीपक पण्ड्या मुकेश रघुवंशी बंटी माहेश्वरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची विधानसभा की ग्राम पंचायत चिरहोली-41 के ग्राम धोबाखेड़ी में 4.41 लाख रू लागत से प्राथमिक शाला भवन निर्मिण कार्य का शिलान्यास किया। ग्राम चिरहोली-41 में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम 20.78 लाख रु लागत से नल जल योजना के माध्यम से शत प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन कार्य का शिलान्यास किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा ग्राम मेहगांव में लगभग 49.14 लाख रू लागत से बनने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन किया गया तथा मेहगांव में ही 37.85 लाख रू लागत से निर्मित गौशाला का लोकार्पण किया गया। सनखेड़ी में 16.50 लाख रू तथा 14.82 लाख रू की लागत से बनने वाले दो अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य का शिलान्यास, झिरनिया से सनखेड़ी तक 168.92 लाख रू लागत से बनने वाले सड़क मार्ग का शिलान्यास किया गया। ग्राम पंचायत उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम उमरिया में 32.9 लाख रू, ग्राम झिरनिया में 36.9 लाख रू तथा ग्राम आलमखेडा में 36.40 लाख रू लागत से नल जल योजना के माध्यम से ग्राम में शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन कार्य का शिलान्यास किया गया।
Tags
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com




No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद