Post Top Ad
Sunday, February 19, 2023

Home
अपराध
उत्तर प्रदेश
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मां-बेटी की जलकर मौत के मामले में जांच के लिए मड़ौली पहुंचीं एसआईटी, जुटाए साक्ष्य।
मां-बेटी की जलकर मौत के मामले में जांच के लिए मड़ौली पहुंचीं एसआईटी, जुटाए साक्ष्य।
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
कानपुर देहात। कानपुर देहात मड़ौली में अतिक्रमण हटाने के दौरान लगी आग से मां-बेटी की जलकर हुई मौत के मामले में जांच और विवेचना के लिए गठित दो अलग-अलग एसआईटी शुक्रवार को चालहा गांव पहुंचीं। शासन से गठित पहली एसआईटी में शामिल मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर और एडीजी आलोक कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। मड़ौली गांव के पंचायत भवन में पीड़ित परिवार से बातचीत कर बयान दर्ज किए। वहीं, बंद कमरे में डीएम से पूछताछ की। उधर, डीजीपी स्तर से गठित दूसरी एसआईटी में शामिल सीओ विकास जायसवाल की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम रूरा थाने गई। वहां से एफआईआर, जीडी की नकल व घटना से जुड़े दस्तावेज कब्जे में लिए। तहसील से भी कागजात लेकर घटनास्थल पर मौका मुआयना किया। नक्शा बनाया और मौैजूद लोगों से पूछताछ की। देर शाम तक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान दोनों टीमों ने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई। मंडलायुक्त और एडीजी दोपहर करीब एक बजे मड़ौली ग्राम पंचायत पहुंचे। दोनों अफसरों ने अवैध कब्जा हटाने वाले स्थान को देखा। इसी दौरान डीएम नेहा जैन भी वहां पहुंच गईं। तीनों अफसरों ने मातहतों से कुछ बात भी की। इस दौरान गांव वाले दूर ही खड़े रहे। करीब 25 मिनट तक घटनास्थल पर रहने के बाद सभी अफसर पंचायत भवन पहुंचे। यहां मंडलायुक्त व एडीजी ने मृतका प्रमिला के बेटे शिवम व अंश से घटना की जानकारी ली। कुछ ग्रामीणों के भी बयान लिए। इसके बाद दोनों अफसरों ने डीएम नेहा जैन से पंचायत भवन के कमरे में सवाल पूछे। गांव के प्रधान समेत कुछ लोगों को बुलाकर घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मंडलायुक्त व एडीजी एक गाड़ी व डीएम व एसपी एक गाड़ी पर बैठकर चले गए।
घटना के बाद लोगों में आक्रोश रहा था कि कृष्ण गोपाल 14 जनवरी की रात को डीएम के पास गए थे, लेकिन उन्होंने खुद बात सुनने के बजाय एसडीएम व तहसीलदार को मौके पर भेज दिया था। इसके बाद उन लोगों के खिलाफ अकबरपुर और रूरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई थी। इस नाराजगी को भांप कर अफसरों ने उन्हें मौके और मां-बेटी के अंतिम संस्कार के दौरान बिठूर आने से रोक दिया था। शुक्रवार को डीएम पहली बार घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके बाद गांव के पंचायत घर में उनसे बात की गई। हालांकि डीएम घटनास्थल व बिठूर गई थी, लेकिन अपने गाड़ी में बैठी रही थीं। मां-बेटी की मौत के मामले की विवेचना कर रहे डिप्टी एसपी विकास जायसवाल ने कहा कि घटना से जुड़े साक्ष्य, बयान और वीडियो आदि लोग उनके मोबाइल नंबर 9454403573 पर दे सकते हैं। इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति खुद भी आकर साक्ष्य दे सकता है।
कानपुर देहात। चाहला गांव में मां-बेटी की मौत के मामले में नामजद निलंबित एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद, रूरा थानाध्यक्ष दिनेश गौतम पुलिस के रडार में हैं। बड़े अफसरों का इशारा होते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है कि हत्यारोपी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों व कर्मचारियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित की गई पुलिस की चार टीमें लगातार संभावित स्थान पर दबिशें दे रही हैं लेकिन कोई हाथ नहीं आया है। आरोपियों के मोबाइल भी स्वीच ऑफ हैं। आरोपियों का पता लगाने के लिए उनके करीबियों के मोबाइल नंबरों को भी सर्विलांस में लगाया गया है। जल्द ही सभी फरार आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Tags
# अपराध
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
Share This
About Ghatak reporter
ताजा खबर
Labels:
अपराध,
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद