Post Top Ad
Wednesday, February 8, 2023

Home
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
रायसेन
रायसेन, भाजपा की विकास दो यात्राएं... पहली में योजनाओं का बखान, दूसरी में महंगाई-बेरोजगारी पर सवाल।
रायसेन, भाजपा की विकास दो यात्राएं... पहली में योजनाओं का बखान, दूसरी में महंगाई-बेरोजगारी पर सवाल।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। प्रदेश की शिवराज सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन विकास यात्रा निकाल रहा है। इन विकास यात्राओं में मंत्री प्रशासनिक अधिकारियों सहित भाजपाई बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कस्बों और गांव-गांव में निकाली जा रही इन विकास यात्राओं में पूरे हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन और विकास कार्यों का जमकर ढिंढोरा पीटा जा रहा है। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रांत व्यापी अभियान के तहत हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की है। अभियान के जरिए कांग्रेस के जनप्रतिनिधि नेताओं पार्टी कार्यकर्ता देश प्रदेश में भर्ती कमरतोड़ महंगाई बेरोजगारी की समस्या और किसानों के साथ हो रहे नाइंसाफी को जनता के बीच बताकर भाजपा सरकार के कारनामों की पोल खोल रहे हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं सांची विधानसभा सीट के भाजपा विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा और नगर परिषद सांची के अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार ने ग्राम निनोद सरार दीवानगंज बेरखेड़ी से विकास यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकास कुमार शाहवाल एसडीएम एल के खरे रायसेन विशेष रूप से मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने शासन की योजनाओं का जमकर बखान किया और भूमिपूजन लोकार्पण सहित स्कूलों की जनता द्वारा की गई शिकायत पर टीचरों की भी जमकर क्लास लगाई। वहीं लाड़ली बेटियों का स्वागत सम्मान करते हुए उनके चरण भी पखारे। इन विकास यात्राओं को अधिकारियों सहित भाजपा के नेताओं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संभाल रखा है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार का संकल्प गरीबों का कल्याण और उत्थान है गरीबों को शासन की हर एक कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाया जा रहा है। लाडली बेटियों को अभिशाप से मुक्ति दिलाकर वरदान बनाते हुए उन्हें लखपति बना दिया गया है। गरीब मजदूरों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। इतना ही विकास यात्राओं के दौरान उनको घर प्रवेश भी दिलाया जा रहा है। स्कूल में पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने लापरवाह शिक्षकों को जमकर फटकारा। वह बोले कि छात्रों की संख्या कम क्यों है। इस पर उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए शिक्षकों के ऊलजलूल जवाब पर नाराज हुए और बोले कि कल स्कूल अगर बंद हो जाएगा तो आप भी प्राइवेट हो जाओगे। इसलिए अपनी जिम्मेदारी बहू भी निभाओ। मोर्चा संभालते हुए जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा रेवाराम पप्पू अहिरवार ने संभालते हुए बोले शिक्षक शिक्षिकाएं मोटे वेतन सुविधाओं के मुताबिक अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाएं। माध्यमिक शाला कचनारिया का भी औचक निरीक्षण किया। यहां शिक्षकों द्वारा बताया गया कि यहां 27 स्कूली बच्चे दर्ज है। कम छात्र संख्या होने पर टीचरों को जमकर फटकार भी लगाई। इस तरह स्कूलों में शासन की योजनाएं कितनी सटीक चल रही है इसकी विकास यात्राओं के दौरान पोल भी खुल रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेश सांची सहित रायसेन ब्लॉक कांग्रेस द्वारा रायसेन शहर के वार्ड 18 से कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की। इस दौरान बरेली के कांग्रेसी विधायक देवेंद्र पटेल गडरवास, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र पटे,ल ब्लॉक कांग्रेस रायसेन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल सहित कांग्रेसियों ने सिर पर सिलेंडर रखकर कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। वह बोले वर्तमान में इस महंगाई डायन ने तो आम जनों को चिंता में डाल दिया है। केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की शिवराज सरकार महंगाई पर रोक लगाने में हमेशा भाषण बाजी करने की कोशिश करती है। नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद प्रभात चावला, डॉ. जीसी गौतम ने दीवानगंज बेरखेड़ी से कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ जीसी गौतम और प्रभात चावला ने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई और बेरोजगारी ने तो परेशान करके रख दिया है। ना तो युवाओं को नौकरी मिल रही है और ना ही कमरतोड़ महंगाई से लोगों को मुक्ति। रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शिक्षित बेरोजगारों को भी नौकरी मिलना दूर की कौड़ी साबित हो रही है। महंगाई से गृहणियों का घर के बजट को प्रभावित करके रख दिया है। प्रदेश सरकार लोगों का ध्यान भटकाकर विकास यात्रा निकाल रही है। इससे सरकारी दफ्तर सुने हो गए हैं। लोगों के कामकाज ठप पड़े हुए हैं।
Tags
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद