मासूमों को नशे का आदि बनाकर अपराध की दुनियां में धकेल रहे कबाड़ी, एक कबाड़ी से काफी मात्रा में नशे की ट्यूब बरामद।
- नशे की ट्यूब का नशा और चोरी, नशे की ट्यूब का नशा करा कर बच्चों से चोरी।
- कार्यवाही में थाना हबीबगंज की टीम के साथ चाइल्डलाइन की अहम भूमिका।
सचना पर चार आरोपियों के विरुद्ध उक्त नकबजनी के अतिरिक्त सुलोचन का नशा करा कर बच्चों से चोरी कराने के मामले में धारा 77 एवं 78 जेजे एक्ट के अंतर्गत एफ.आई.आर दर्ज कर कार्यवाही की गई है उक्त कबाड़ी से काफी मात्रा में सुलोचन ट्यूब बरामद किया गया।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद