Post Top Ad
Friday, April 14, 2023

Home
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
रायसेन
रायसेन, सामाजिक समरसता के प्रेणता भारतीय संविधान के शिल्पकार ने दिया दलितों को शिक्षा और उन्नति का उजियारा -डॉ प्रभुराम चौधरी।
रायसेन, सामाजिक समरसता के प्रेणता भारतीय संविधान के शिल्पकार ने दिया दलितों को शिक्षा और उन्नति का उजियारा -डॉ प्रभुराम चौधरी।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। सामाजिक समरसता के प्रेणता और भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी को हम हृदय से नमन करते हैं। क्योंकि आज उनकी 132 वीं जयंती रायसेन शहर के कलई पुरा में समारोह पूर्वक मनाई जा रही है।डॉक्टर बाबा साहब ने विश्व बंधुत्व के महान विचार हर एक भारतीय के लिए दिए हैं जो कि हमेशा सामाजिक समरसता से भरे प्रेरणादायक रहेंगे। यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने दोपहर कलई पुरा वार्ड नंबर 17 में दलितों के मसीहा भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू करने के लिए आरक्षण लागू कर भारतीय संविधान गोभी लागू किया उनका जीवन कठिन संघर्ष के साथ गुजरा उन्होंने शिक्षा भारत देश ही नहीं बल्कि विदेशों में कानून की डिग्री लेकर बैरिस्टर बने और भारत देश का नाम विश्व में रोशन किया यह सब बाबा साहब की दे रहे हैं उन्होंने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जिस तरह से समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले ने महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया उसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना लागू करके भारत देश ही नहीं बल्कि दुनिया में बड़ी योजना लागू की है कोलंबिया में यूनिवर्सिटी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पट्टी का लगाई गई है शिक्षित और बुद्धिमान होने की बदौलत उन्होंने जीवन में लगातार तरक्की की हार नहीं मानी डॉक्टर बाबा साहब का नारा है शिक्षित संस्कार वान बनो संगठित रहो और जीवन में लगातार तरक्की करो इस नारे से हम सभी को यह शिक्षा और सीख लेना चाहिए।उन्होंने नगर पालिका परिषद रायसेन की अध्यक्ष सविता जमना सेन के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने परिषद की बैठक में दो दिन पहले ही पार्षदों की आपसी सहमति से बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापना की कार्ययोजना बनाई।भारत रत्नडॉ भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा स्थल चयन कर लगाई जाएगी। नपाध्यक्ष सविता जमना सेन द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चौधरी को स्मृति प्रतीक चिन्ह बाबा साहेब की तस्वीर भेंट की। भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जन्म जयंती समारोह में विशेष अतिथि की हैसियत से कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकाश कुमार शाहवाल, जिपं अध्यक्ष जशवंत बब्लू मीणा जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा नपाध्यक्ष सविता जमना सेन शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन क्लर्क राकेश गोहिल जगदीश अहिरवार ने किया।आभार माना डीईओ एमएल राठौरिया ने स्वागत भाषण कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकाश कुमार शाहवाल ने देते हुए कहा कि भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर महान शिक्षाविद समाजसुधारक के भारत देश में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बाबा साहेब के जन्मजयंती की शहरवासियों को बधाई भी दी।
विशेष अतिथि नपाध्यक्ष सविता जमना सेन बोलीं कि बाबा साहेब ने समाज में एकता समानता ऊंचनीच छुआछूत जैसे कलंक को मिटाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।वह भारत देश के लिए गौरव दलित आदिवासियों के पथप्रदर्शक हैं।उनके दिए गए संस्कार शिक्षा की बदौलत ही दलित समाज को नई दिशा मिली है।ऐसी शख्सियत को हम शत शत नमन प्रणाम करते हैं।
बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने दलित वंचित शोषित समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है।शिक्षा संस्कार से मिले प्रकाश पुंज की बदौलत ही दलित पिछड़ी और आदिवासी समाज ने निश्चित रूप से तरक्की की है।बाबा साहेब की सोच इतनी महान थी कि जीवन भर संघर्ष करते हुए अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी। ताकि भारत देश की भारतीय संस्कृति को बची रहे और आरक्षण लागू कर गरीबों को विकास की मुख्य धारा से जोड़कर रखा। कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा झब्बू लाल अहिरवार प्रताप सिंह जाटव बब्लू चौधरी ने भी विचार रखे। समारोह में बीजेपी नेता दातार सिंह मीणा, वीर सिंह पटेल, बंटी मनीष माहेश्वरी दीपक पण्ड्या चन्द्रकृष्ण रघुवंशी मुकेश रघुवंशी, एसडीएम एलके खरे, विधायक प्रतिनिधि ब्रजेश चतुर्वेदी, धीरेंद्र कुशवाह कन्हैया सूरमा शैतान सिंह पवार, डॉ बीएस अहिरवार, पार्षद राजकुमारी मनोज शाक्या, कैलाश ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष मीना दीपू सिंह राजावत शिवराज राजावत, भीम सिंह बघेल राहुल परमार नेहा आदित्य चावला एडवोकेट, शनि तिलचोरिया, सेवाराम, जगदीश अहिरवार आजेश जाटव बिमलेश जाटव मुरारी लाल जाटव, राधे अजय अहिरवार विशेष रूप से शामिल हुए।
Tags
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद