प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्याम सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री से की सभी जिलों में सूचना संकुल बनाये जाने की मांग।
 |
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्याम सिंह पंवार |
कानपुर। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य श्याम सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सूचना संकुल बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही सभी जिलों में सूचना संकुल बनाए जाने की घोषणा कर चुकी है। किंतु अभी तक सूचना संकुल बनाए जाने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री पंवार ने अपने पत्र में कहा है कि मुख्य सचिव, उप्र शासन के परिपत्र संख्या-588/उन्नीस/2-2015-77/2015 दिनाँक 29.09.2015 के द्वारा उप्र के समस्त जिलों में सूचना संकुल स्थापित किये जाने की घोषणा की थी।
 |
पत्र की छायाप्रति |
सूचना संकुल के परिसर में ही जिला सूचना कार्यालय, प्रेस/मीडिया कर्मियों के लिये एक सूचना केन्द्र, शासन/प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारियों, गणमान्य एवं विशिष्ट व्यक्तियों के द्वारा प्रेसवार्ता करने हेतु मीडिया सेंटर स्थापित करने हेतु भूमि को निःशुल्क उपलब्धता करवाते हुए भवन का मानचित्र एवं सूचना संकुल पर आने वाले व्यय का ब्यौरा मंगाए जाने के भी निर्देश दिए थे। प्रेस काउंसिल सदस्य का कहना है कि सूचना संकलों के निर्माण के लिए कानपुर के जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को समय-समय पर कई पत्र लिखे किंतु अभी तक कोई सार्थक प्रयास उनके स्तर पर नहीं किया गया। अब उन्होंने मुख्यमंत्री से इनका निर्माण कराए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद