हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया, 2 जिंदा जले, 52 घायल। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Sunday, July 30, 2023

हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया, 2 जिंदा जले, 52 घायल।

हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया, 2 जिंदा जले, 52 घायल।

हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया, 2 जिंदा जले, 52 घायल।

घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
अमरोहा। मोहर्रम के जुलूस में निकाला जा रहा ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे धमाके के साथ ताजिए में आग लग गई। जब तक लोग भाग पाते, आग की लपटें आसमान छूने लगीं। इसकी चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 52 लोग बुरी तरह घायल हैं। जुलूस में हादसे की सूचना पाकर डी एम राजेश कुमार त्यागी और एसपी आदित्य लांग्हे समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में आग को बुझाकर झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक किशोर और एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। झुलसने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं। घटना डिडौली कोतवाली इलाके के गांव पतई खालसा की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि ट्रैक्टर से लोग ताजिया लेकर जा रहे हैं। उसके आगे बड़ी संख्या में लोग चल रहे हैं। सभी वीडियो बना रहे हैं। तभी अचानक ताजिया हाईटेंशन लाइन में टच हो जाता है। इसके बाद तेज विस्फोट होता है और अफरा-तफरी मच जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार को यहां मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम के 10वें दिन ताजिया निकाल रहे थे। ताजिए को शाम को कर्बला में दफन करना था। दोपहर साढ़े 3 बजे ताजिया करीब 25 फीट ऊंची हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे ताजिया में तेज धमाका हुआ और आग लग गई। भीषण आग देख वहां भगदड़ मच गई। लोग खेतों की ओर भागने लगे।

हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया, 2 जिंदा जले, 52 घायल।

एक प्रत्यक्षदर्शी रफी ने बताया कि गांव के मेन रास्ते से जुलूस निकल रहा था। सभी गलियों से बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी अलग-अलग ताजिया लेकर निकले थे। सभी ताजिया गांव के बाहर पहुंचे और कर्बला में दफन करने के लिए आगे बढ़ रहे थे। जुलूस में 1000 से ज्यादा लोग शामिल थे। अभी जुलूस गांव के बाहर 200 मीटर ही बढ़ा होगा कि अचानक एक ताजिया ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। टकराते ही धमाके के साथ आग लग गई। आग लगते ही भगदड़ मच गई। जिसे जिधर जगह मिली उधर भागने लगा। कुछ लोग खेतों की तरफ भागे तो कुछ गांव की ओर भागे। आग की लपटों में घिरकर 10 साल के बच्चे उवैश (10) और शाने मोहम्मद (40) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस कर, तो कई लोग भगदड़ में गिरकर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल, प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद डीएम-एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर हैं। लोगों का कहना है कि हादसे की सूचना देने के काफी देर बाद मौके पर एम्बुलेंस पहुंची। उसके बाद जो घायल मौके पर थे, उन्हें लेकर अस्पताल गई। एम्बुलेंस के आने से पहले 30 से 35 लोग निजी साधनों से अस्पताल जा चुके थे। सीएमओ सत्यपाल ने बताया ,"ताजिया के हाईटेंशन लाइन में छूने से आग लगी, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ है। 2 लोगों की मौत हो गई है। जिला अस्पताल में 17 लोग आए हैं। इनमें से एक को रेफर किया गया है। जबकि 16 लोगों का इलाज यहां चल रहा है। अन्य लोगों का अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इन अस्पतालों में भी टीम भेजी गई है। कुल 52 लोग घायल हैं। घायलों में इमरान (24), फरदीन (14), सलीम (23), मौहम्मद इमरान (58), अजीम (26), जियान (8) समीर (18), अनादिर (16), शाकिर (23), गुड्डू (32), मौहम्मद अरकान (20) आकिर (24), मुस्तफा (30), रिहान (12), अयान (11), इस्राइल (35) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि मुसाहिद (25), शादाब (19), मौहम्मद आलम (22) , आसिफ (22), मुन्नन, उस्मान, शान मौहम्मद, रिजवान, साबिर, जैनुल, उवैभ, रविभ, भूरा, हामिद, जैदी, वेश, फाजिल, आभिक, इमरान, रियाजुल, समीर, मुस्तफा, अभद, सलीम, शाने आलम व अन्य 10 लोगों का इलाज निजी अस्पतलों में चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...