Post Top Ad
Sunday, July 9, 2023

Home
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
राजनीति
रायसेन
रायसेन, बैठक में कांग्रेस विधायक और जिलाध्यक्ष ने सीएम पर साधा निशाना, बोले- 20 साल से मूर्ख बना रहे हैं, अब आई लाड़ली बहना की याद।
रायसेन, बैठक में कांग्रेस विधायक और जिलाध्यक्ष ने सीएम पर साधा निशाना, बोले- 20 साल से मूर्ख बना रहे हैं, अब आई लाड़ली बहना की याद।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। कांग्रेस विधायक देवेंद्र सिंह पटेल ने शुक्रवार को बेगमगंज व कांग्रेस कार्यालय पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे 20 साल से प्रदेश की जनता को मूर्ख बना रहे हैं और अब उन्हें लाड़ली बहना याद आ रही हैं। पटेल यहां पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 21 जुलाई को ग्वालियर मेला मैदान में होने जा रही प्रियंका गांधी की सभा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कांग्रेसियों से सभा के दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ से मेला मैदान भर देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अगर मेला मैदान भर गया तो दिल्ली से लेकर भोपाल तक में बैठे नेताओं के होश उड़ जाएंगे। कौन कितनी भीड़ लेकर आएगा, इसकी मॉनीटरिंग भी की। बरेली उदयपुरा के विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा कि जनता ने कमलनाथ की 15 माह की सरकार का काम देखा है और वायदों को निभाते हुए भी देखा है। ये मामू तो 20 साल से मूर्ख बना रहा है, हजारों वायदे किए कौन से निभाया, केवल झूठ बोलते है। अब लाडली बहना याद आ रही है, अब तक जीजाओं को जेल पहुंचा रहे थे। बैठक में राजेन्द्र सिंह तोमर, हेमंत विश्वकर्मा एडवोकेट, सुनील प्रकाश श्रीवास्तव, लालजी राम ठाकुर, महामंत्री नारायण सिंह ठाकुर, देवनगर ब्लॉक अध्यक्ष रामबाबू लोधी आदि मौजूद रहे।
टिकट का आधार होगा सर्वे, फालतू में पैसा खर्च मत करो
बैठक में देवेंद्र पटेल ने टिकट के दावेदारों को फालतू पैसा खर्च और दिल्ली-भोपाल के चक्कर न काटने की नसीहत भी दी। उन्होंने दोहराया कि टिकट का आधार सर्वे होगा। सर्वे में जिसका नाम आएगा, उसे टिकट मिलेगा। उन्होने कहा कि कमलनाथ ही मेरे प्रत्याशी हैं और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव होगा। 3-4 एजेंसियां सर्वे का काम कर रही हैं। मुझे भी नहीं पता कौन से एजेंसी क्या काम कर रही है। उन्होंने टिकट की दावेदारी में नेताओं के लूटने का एक किस्सा भी सुनाया। विधायक पटेल ने कांग्रेस में जिला स्तर पर बनाई गई मंडलम, सेक्टर व बीएलए की सूची का दस दिन में फिजीकल वेरीफिकेशन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी यह सूची रात में बैठ कर बन गईं हैं। अब पदाधिकारियों को 10 दिन में सभी मंडलम, सेक्टर और बीएलए की बैठक कर नाम व नंबर का वेरीफिकेशन सूची एकत्रित कर पार्टी जिलाध्यक्ष पटेल को देना है।
आदिवासियों का अपमान, नीतियां ही विरोधी
पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष, विधायक व कांग्रेस नेता ने कहा कि सीधी में आदिवासी पर पेशाब करने की घटना आदिवासी समुदाय का अपमान है। ऐसे में पैर धोने और कान पकड़ कर माफी मांगने से कुछ नहीं होगा, इनकी नीतियां ही आदिवासी विरोधी हैं। वीडी शर्मा से लेकर केदार नाथ शुक्ला तक आदिवासियों की जमीनों पर कब्जे किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला नेता सीधी विधायक के बेटे के साथ अवैध रेत उत्खनन करता है।
Tags
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
राजनीति,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
याद दिलाने वालों जरा यह सोच लो 20 साल का तो आप बोल रहे हैं 70 साल से सत्ता में कौन था यह भी बता दो जरा
ReplyDelete