MP Elections 2023 Viral Video : टिकट नहीं मिलने पर जोर-जोर से रोते हुए बीजेपी विधायक का विडियो वायरल
MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद पार्टियों को अपने ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है. कुछ जगहों पर तो निर्दलीय नेता ही हाथ मिलाने को तैयार हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के नामों की घोषणा का सिलसिला जारी है. राज्य की प्रमुख पार्टियों की बात करें तो बीजेपी ने अब तक 230 सीटों में से 228 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने भी 229 उम्मीदवारों की घोषणा की है. यहां जिन्हें टिकट मिल रहा है वो खुशी जाहिर कर रहे हैं तो जिन्हें टिकट मिल रहा है वो दुख जाहिर कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की आष्टा विधानसभा का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टिकट कटने के बाद रो पड़े बीजेपी विधायक रघुनाथ सिंह मालव्या.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में चार विधानसभा सीटें हैं. जिसमें बुदनी, सीहोर, आष्टा और इछावर शामिल हैं। बीजेपी-कांग्रेस ने चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. बुदनी विधानसभा से बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के विक्रम मस्तल, सीहोर से बीजेपी के सुदेश राय, कांग्रेस के शशांक सक्सेना, इछावर से बीजेपी के करण सिंह वर्मा और दूसरी ओर आष्टा विधानसभा से कांग्रेस के शैलेन्द्र पटेल मैदान में हैं. गोपाल सिंह इंजीनियर भाजपा और कमल सिंह चौहान कांग्रेस प्रत्याशी हैं। टिकट बंटवारे के बाद जिले की आष्टा विधानसभा में विरोध हो रहा है.
संबोधित करते-करते रोने लगे विधायक
आष्टा विधानसभा में बीजेपी से वर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का टिकट काटकर बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर को प्रत्याशी बनाया है. टिकट वितरण के बाद से आष्टा विधानसभा में बीजेपी का दूसरा धड़ा नाराज हो गया और बैठक कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई गई. इस बैठक के दौरान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय सभी को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान वे फूट-फूटकर रोने लगे.
‘यह उम्मीदवार हमारी विचारधारा का नहीं’
विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जो हमारी विचारधारा से मेल-जोल नहीं खाता है. इसे यह भी कह सकते हैं कि विचारधारा का है ही नहीं. उन्होंने कहा कि मैंने जनता के लिए ईमानदारी से काम करने का प्रयास किया है. लेकिन पार्टी ने कांग्रेस से आए व्यक्ति को टिकट दे दिया है.
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने कहा कि बीजेपी अब अपने मूल उद्देश्यों से भटकने लगी है. बीजेपी में एक परंपरा थी कि छात्र राजनीतिक, युवा राजनीति, कार्यकारिणी में सदस्यता, पदाधिकारी इसके बाद वह विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. कांग्रेस से आने वाले लोगों को बीजेपी टिकट देने लगी है.
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद