Post Top Ad
Friday, December 22, 2023

Home
अपराध
उत्तर प्रदेश
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
देश
बीवी ने भाई की जान बचाने के लिए दी अपनी किडनी, नाराज शौहर ने दिया तीन तलाक, कागज पर लिखकर व्हाट्सएप पर भेजा
बीवी ने भाई की जान बचाने के लिए दी अपनी किडनी, नाराज शौहर ने दिया तीन तलाक, कागज पर लिखकर व्हाट्सएप पर भेजा
उत्तर प्रदेश। गोंडा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने सामने आया है। यहां एक विवाहिता को निकाह के 20 साल बाद उसके शौहर ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि उसने भाई की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान की थी। महिला की मानें तो किडनी दान करने पर उसका पति नाराज हो गया और उसने तरन्नुम से 40 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद नाराज शौहर ने सऊदी से व्हाट्सएप के जरिए तीन तलाक का मैसेज भेज दिया। महिला की शिकायत पर एसपी के आदेश पर पुलिस ने शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र का है। ग्राम पंचायत पूरे नवल पहड़वा के मजरा बौरियाही की रहने वाली तरन्नुम का निकाह बीस साल पहले बगल गांव जैतापुर के रहने वाले अब्दुल रशीद उर्फ मो राशिद के साथ हुआ था। बताया जाता है कि काफी समय तक इस दौरान दोनों से कोई संतान नहीं हुई, जिस पर तरन्नुम व उसके मायके वालों की सहमति से पति राशिद ने दूसरा निकाह भी कर लिया था, जिससे बच्चे हैं। रोजी रोटी के सिलसिले में रसीद सऊदी अरब में चला गया। इधर भी सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। बताया जाता है कि करीब छ माह पहले तरन्नुम का बड़ा भाई शाकिर काफी बीमार हुआ और उसकी दोनों किडनी खराब हो गई। इस पर उसकी बहन तरन्नुम ने अपने भाई की जिंदगी बचाने के लिए किडनी भाई को देकर उसकी जान बचाई, जिससे उसकी समाज में सराहना होने लगी। तरन्नुम के मुताबिक भाई की तबीयत खराब होने पर किडनी भाई को देने को लेकर उसने पति की सहमति से एक किडनी भाई को मुम्बई के जसलोक अस्पताल में जाकर देकर उसकी जान बचाई थी। स्वस्थ्य होकर वह और उसका भाई घर आ गया। इसके 15 दिन बाद शौहर ने फोन किया और किडनी देने को लेकर नाराजगी जताई। जब उसने कहा कि आपने भी तो कहा था कि अपने भाई का जान बचा लो तो अब तुम्हें क्या हो गया।
इस पर शौहर ने मायकेवालों से चालीस लाख रुपए लाकर देने की पेशकश की। ऐसा करने से इंकार करने पर शौहर ने तलाक तलाक तलाक कहकर तीन तलाक दे दिया और फिर कागज में लिखकर व्हाट्सएप कर दिया। तरन्नुम कहतीं हैं इस उम्र में शौहर ने तलाक देकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। हालांकि तरन्नुम के पति रसीद कहते हैं कि उसके बगैर जाने उसकी बीबी ने अपने भाई को किडनी दी है, इस पर उसने तलाक दे दिया है। इस पर पीड़िता ने उसी समय धानेपुर थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर मिलने पर पांच माह बाद पति रसीद के वापस वतन लौटने पर समझौता कराने की बात कहकर मामला टाल दिया था। तलाक के बाद से अपने मायके बौरियाही में रह रही तरन्नुम के मुताबिक बीस साल पहले उसका निकाह हुआ था। बताया कि उसका पति अक्सर उसे ताना मारता रहता था और दहेज को लेकर भी प्रताड़ित करता था। लेकिन अपना दाम्पत्य जीवन बचाये रखने के लिए सबकुछ सहकर साथ रहती थी। अब तो सऊदी अरब में रह रहे उसके शौहर ने 30/8/23 को फोन कर तीन तलाक दे दिया था और कहा था कि अब तुम हमारी बीबी नही रही, अगर थाना पुलिस से शिकायत करोगी तो जान से मार डालूंगा। बताया कि स्थानीय थाने में सुनवाई न होने पर वह आहत होकर तत्कालीन एसपी अंकित मित्तल से मिलकर आपबीती सुनाई थी। जिस पर एसपी ने धानेपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया था। थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर महिला की शिकायत के मुताबिक उसके पति अब्दुल रशीद उर्फ मो राशिद निवासी जैतापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
Tags
# अपराध
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# देश
Share This
About Ghatak reporter
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद