Post Top Ad
Thursday, January 18, 2024

Home
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
रायसेन
रायसेन/बरेली, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने शहर के प्रमुख लोगों, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों की किसान भवन में ली बैठक
रायसेन/बरेली, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने शहर के प्रमुख लोगों, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों की किसान भवन में ली बैठक
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन/बरेली
बरेली। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी और उत्साह का माहौल है। हर कोई प्रभु श्रीराम की सेवा करने में लगा हुआ। तो वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के दिन नगर में होने वाले आयोजन की प्रशासन और व्यापारी सहित सामाजिक संगठनों की तैयारीयों को लेकर किसान भवन बरेली में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री उदयपुरा विधानसभा विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल हुए। शहर के प्रमुख लोगों और व्यापारिक, सामाजिक संगठनों ने पहुंच कर 22 जनवरी को शहर को दीपावली की तरह कैसे सजाना है, इस पर चर्चा की और नागरिकों एवं प्रशासन अधिकारियों ने तैयारी के बारे में राज्य मंत्री को अवगत कराया साथ ही अपने सुझाव रखें। आयोजक समिति के सदस्य राधेश्याम पालीवाल ने आगामी तैयारी के बारे में बताते हुए कहां कि श्रीरामलीला मैदान में भव्य आतिशबाजी होगी, रामज्योति के रूप में 108 फिट का दीप जलाएंगे, 1100 हनुमान पाठ एक साथ होगे, कार सेवकों का सम्मान कार्यक्रम होगा, आज की शाम राम के राम का संगीतमय आयोजन होगा, सेवा भारती के आयोजन बस्ती में होगे एवं नगर के डिवाइडर पर ध्वजा लगाएं जाएंगे। व्यापारी संघ के अध्यक्ष हीरेन्द मालवीय ने कहां कि 17 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी दुकानदार दुकान पर आने वाले ग्राहकों को तिलक लगाकर स्वागत करेंगे, जय श्री राम कहेंगे सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया। सभी व्यापारी 11 दीपक घर से रामलीला मैदान कार्यक्रम में लेकर जाएंगे। नगर परिषद उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत ने बताया कि नगर के सभी मन्दिरों में साफ-सफाई चल रही है, नगर परिषद सभी लोगों के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर काम करेंगी। राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने नगर बरेली में तैयारी के बारे में जानकारी लेकर सभी आयोजक समितियों के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष का संस्कृत अभय उदय हो रहा है जो भारत की समृद्ध विरासत है, हम भाग्यशाली पीढ़ी के लोग हैं जो अपनी आंखों से जिसके लिए 500 साल हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया उस संकल्प को सिद्ध होते आज हम अपनी आंखों भव्य दिव्य राम मन्दिर का निर्माण के रूप में देख रहे हैं। 22 जनवरी को रामलाल की प्रमाण प्रतिष्ठा होने जा रही है, उसी क्रम में आज बैठक रखी गई। बैठक में आयोजन को लेकर जो उत्साह देखा जा रहा है उससे सिद्ध होता है कि दीपावली से बढ़कर उत्सव उदयपुरा विधानसभा में घर-घर देखने को मिलेगा। उदयपुरा विधानसभा में 108 हनुमान चालीसा के भी कराए जाएंगे, सरकार और प्रशासन आपके साथ खड़ा है। आयोजन समितियां को जो भी आवश्यकता हो उसके लिए हम तैयार हैं। बैठक में गणमान्य नागरिकों ने बिजली आपूर्ति बाधित ना होने और पटाखे की दुकान की अनुमति देने की बात रखी जिस पर राज्य मंत्री ने तत्काल एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बिजली आपूर्ति सुचारू ढंग से उपलब्ध रहे साथ ही पटाखों के लाइसेंस भी फटाफट संचालकों को दुकान लगाने की अनुमति दें, साथ ही नरसिंह टेकरी मंदिर की साफ-सफाई और खम्भों पर लाईट लगाने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम संतोष मुद्गल, एसडीओपी सुरेश दामले सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद