Post Top Ad
Thursday, January 4, 2024

Home
अपराध
उत्तर प्रदेश
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
देश
दो पक्षों के बीच विवाद ने लिया विकराल रूप, फायरिंग से दहला गांव, पुलिस पहुंची तो थाना प्रभारी को मारी गोली, हालत गंभीर
दो पक्षों के बीच विवाद ने लिया विकराल रूप, फायरिंग से दहला गांव, पुलिस पहुंची तो थाना प्रभारी को मारी गोली, हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश। कासगंज में हुआ दो पक्षों के बीच बड़ा विवाद जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे थानेदार को भी गोली लग गई। तभी थानेदार को घायल अवस्था में ही इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद से उन्हें अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि सिकंदपुर वैश्य क्षेत्र के ही नगला नरपत गांव में दो पक्षों में कुछ पशुओं को लेकर विवाद चल रहा था। वहा देखते ही देखते दोनों गुटों में फायरिंग भी होने लगी।
इस दौरान फायरिंग की सूचना मिलते ही SHO हरिभान सिंह पूरी पुलिस टीम के साथ मे ही मौके पर पहुंचे। इस बीच, अचानक पुलिस टीम पर भी वहा फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान एक गोली आकर हरिभान सिंह को भी लग गई। इस दौरान थानेदार के घायल होने की सूचना पर पूरे जिले के आला अधिकारी वहां मौके पर पहुंच गए। फिलहाल इस गांव मे भारी संख्या मे पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है। पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच करने में ही लगे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि खेत में पशु घुसने के मुद्दे पर गांव के दो पक्षों में विवाद हो रहा था। सूचना मिलने पर सिकंदरपुर के थानाध्यक्ष हरिभान सिंह मौके पर पहुंचे। इसी बीच गोली चली और वह घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
एटा से सटे कासगंज जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में बुधवार को गोली चलने की सूचना मिलने पर पहुंचे कोतवाल गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। कासगंज के पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि सिकंदरपुर के थानाध्यक्ष हरिभान सिंह नरपत गांव में दो पक्षों के बीच खेत में पशु घुसने को लेकर हुए विवाद के बाद गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। उस समय दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी चल रही थी।
दीक्षित ने बताया कि हरिभान सिंह ने मौके से उपद्रव मचा रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया, इसी बीच वह भी गोली लगने से घायल हो गए। थानाध्यक्ष के घायल होने बाद फायरिंग कर रहे लोग भाग गए। पुलिस ने बताया कि घायल थाना अध्यक्ष को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने गोली कांड की घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की हैं।
Tags
# अपराध
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# देश
Share This
About Ghatak reporter
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद