Post Top Ad
Monday, January 29, 2024

Home
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
रायसेन
रायसेन/बरेली, विश्वास विशेष शिक्षा संस्थान द्वारा किया जा रहा एक हुनर ऐसा कार्यक्रम, राज्यमंत्री पटेल हुए शामिल
रायसेन/बरेली, विश्वास विशेष शिक्षा संस्थान द्वारा किया जा रहा एक हुनर ऐसा कार्यक्रम, राज्यमंत्री पटेल हुए शामिल
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन/बरेली
बरेली। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के उपलक्ष में रविवार को नगर की विश्वास विशेष शिक्षा संस्थान बरेली की और से एक हुनर ऐसा भी कार्यक्रम का आयोजन गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल एवं नप अध्यक्ष हेमंत राजाभैया चौधरी शामिल हुए सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष की प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद कोचिंग संचालक शुभम धाकड़ एवं प्रति धाकड़ द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में मंत्रिमंडल को अवगत कराते हुए दिव्यांग छात्रों के लिए आवाज संस्था आवश्यक संसाधन एवं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर मांग पत्र भी सौंपा। प्रीति धाकड़ द्वारा क्षेत्र में सर्वे किया गया जिसमें लगभग 400 दिव्यांग बच्चे हैं जो शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं से दूरी बनाए हुए हैं इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर प्रीति धाकड़ ने मंत्री महोदय से इन बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने की बात रखी। इसके बाद दिव्यांग प्रतिभाएं अपना हुनर दिखाते हुए सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत दी बच्चों के हुनर को देखकर राज्यमंत्री पटेल भावुक होते हुए दिखे। राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने उद्बोधन देते हुए कहा कि आज दिव्यांग बच्चें जिनकी प्रस्तुति देख मैं अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहा हूं। भले ही है देख नहीं पाते बोल नहीं पाते लेकिन यह बच्चे कुछ भी कर गुजरने की क्षमता से पर पूर्ण दिखाई दे रहे हैं हौसला अगर हो तो रास्ते खुद बन जाते हैं उदाहरण देते हुए बताया कि मैं मध्यप्रदेश की ही बात कर रहा जा हूं एक ऐसे कलेक्टर भी है जो आंखों से देखा नहीं पाते वह मध्य प्रदेश के एक जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं वही संस्थान के संचालक शुभम धाकड़,प्रीति धाकड़ का मनोबल बढ़ाते हुए विश्वास दिलाया कि मध्यप्रदेश सरकार आपके साथ है इस संस्थान को जो भी आवश्यकता होगी नियम अनुसार विधायक निधि सहित मेरी निजी निधि के लिए मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं। इस बीच दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देने के लिए भोपाल से बरेली आकर रह रहे शिक्षक का भी राज्यमंत्री द्वारा सम्मान किया गया।
दिव्यांग सर्टिफिकेट के बरेली में लगेगा शिविर
विश्वास विशेष शिक्षा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री पटेल ने दिव्यांग बच्चों की समस्याओं को सुना दिव्यांग बच्चों के माता-पिता और संस्था संचालकों ने मांग रखी की यहां पर बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिन्हें अभी शासन द्वारा बनने वाला दिव्यांग सर्टिफिकेट नहीं मिला है जिसके कारण उन्हें शासन से मिलने वाली योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है इस बात पर राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनकी इस विषय पर रायसेन कलेक्टर से बात हो गई है और वह शीघ्र ही विश्वास विशेष शिक्षा संस्थान में दिव्यांग बच्चों के लिए सर्टिफिकेट बनाने के लिए शिविर का प्रबंध करेंगे। महीने में एक दिन और जगह चिन्हित कर बरेली में दिव्यांग सर्टिफिकेट के शिविर लगेगा। इस बीच भरत शर्मा, योगेश पटेल, जिला सह-मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी सहित छात्र-छात्राएं और परिजन मौजूद रहे। मंच का कुशल संचालन शिक्षक प्रभाकर तिवारी द्वारा किया गया।
Tags
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद