TTE का विडियो वायरल होने पर रेलवे में मचा हड़कंप, TTE ने यात्री पर बरसाए ताबड़तोड़ थप्पड़, रेलवे ने किया सस्पेंड

Barauni Lucknow Express Viral Video: जैसा कि आप जानते हैं सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे के कई सारे ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें टीटीई और यात्रियों के बीच काफ़ी बहस या लड़ाई झगड़े भी देखे गए हैं. लेकीन इन दिनों सोशल मीडिया पर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15203 का एक ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया, जिसमें टीटीई एक यात्री को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है. इस पूरे मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस के चलते इस टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है.” इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही इंडियन रेलवे की ओर से कहा भी गया कि संबंधित टीटीई को सस्पेंड भी कर दिया गया है और संबंधित लोगों के खिलाफ मे अब जांच शुरू कर दी गई है. इस पूरे वीडियो में एक टीटीई सीट पर बैठे हुए एक यात्री को ताबड़तोड़ थप्पड़ मार रहा है. इतना ही नहीं यह टीटीई उस यात्री का कॉलर पकड़कर वहां से उसे जबरदस्ती उठाता हुआ भी नजर आ रहा है. इस वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि वहां मौजूद कुछ लोग टीटीई से उस यात्री को छोड़ देने की बात भी कहते हैं, लेकिन यह टीटीई इस यात्री को थप्पड़ मारना नहीं छोड़ता.
यह पीड़ित यात्री टीटीई से कहता भी है कि सर मेरी आखिर क्या गलती है? इसके बाद टीटीई और ज्यादा गुस्से में उसे थप्पड़ मारने लगता है. इतने पर ही वीडियो बना रहे शख्स ने टीटीई से पूछा भी कि आप टिकट देंगे. जिसके बाद गुस्साया टीटीई ने इस वीडियो बना रहे यात्री का भी मोबाइल छीनने के लिए उसकी ओर झपटा मारा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ही एक्स पर टैग कर पूछा गया कि आम नागरिकों के लिए ट्रेन का सफर कितना ज्यादा सुरक्षित है. इस वीडियो के वायरल होने बाद में कई लोगों ने इस पर कमेंट कर इस टीटीई के खिलाफ मे कार्रवाई की मांग भी की थी.
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद