जमीन घोटाले मामले में ईडी पहुंची सीएम हाउस, मुख्यमंत्री से की जा रही पूछताछ, कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रवर्तन निदेशालय से सामना हो रहा है। कथित जमीन घोटाले में ईडी उनके आवास में पूछताछ के लिए पहुंची है। सोरेन की पेशी को लेकर रांची में सरगर्मी तेज है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं तो जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लिपटकर रोते हुए नजर आए। सात समन को दरकिनार करने के बाद सोरेन ईडी का सामना कर रहे हैं। हेमंत सोरेन से पूछताछ को लेकर पिछले कई दिनों से जेएमएम कार्यकर्ता अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।
राजधानी रांची में सुबह से ही हलचल तेज है। मुख्यमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा बेहद पुख्ता की गई है। रांची में सीएम आवास के अलावा कई हिस्सों में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पार्टी के आदिवासी समर्थक हाथों में तीर-कमान लेकर पहुंचे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता हेमंत सोरेन का मुखौटा लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हर तरफ से मुख्यमंत्री आवास की तरफ पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
सीएम आवास में सरकार के मंत्री और कई विधायक पहुंचे। महाधिवक्ता के साथ ही एसएसपी, सिटी एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं। मंत्रियों के साथ खिजरी के कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप और मनोहरपुर की झामुमो विधायक जोबा मांझी भी सीएम आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के बाहर और ईडी कार्यालय के बाहर दोनों ही जगह सुरक्षा के लिए बेरिकेडिंग की गई है।
एक तरफ जहां सड़कों पर आक्रोश जाहिर किया जा रहा है तो दूसरी तरफ जेएमएम नेता भावुक भी नजर आए। सीएम आवास पहुंचे जामताड़ा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मुख्यमंत्री से लिपटकर रोने लगे। खुद को सोरेन का हनुमान कहने वाले अंसारी को मुख्यमंत्री ने संभाला, मुख्यमंत्री ने धैर्य रखने को कहा। उन्होंने कहा, "मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपट कर आ रहा हूं, मेरा इंतजार करना।"
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद