दिग्विजय और कमलनाथ के समर्थक में जमकर चले लात घूंसे, एक-दूसरे को दी गालियां
भोपाल। कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी अब खुलकर सामने आने लगी है। सोमवार को भोपाल के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के दो मुख्य पदाधिकारी आपस में ही भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों में धक्का मुक्की होने लगी। फिर क्या था दोनों एक दूसरे पर कुर्सियां चलाने लगे, वहां पर मौजूद कई अन्य नेताओं ने मिलकर किसी तरह से दोनों लोगों को अलग किया। अब इसका एक वीडियो भी भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर डाल दिया है.
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे प्रदेश अनुसूचित जाति कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार खान विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर मंथन कर रहे थे। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं को हार के लिए जिम्मेदार ठहराने पर प्रदीप अहिरवार और शहरयार खान में बहस होने लगी और बात इतनी आगे बढ़ गई की दोनों धक्का-मुक्की करने पर उतारू हो गए। फिर क्या था दोनों ने आव देखा न ताव एक दूसरे पर कुर्सियां चलाने लगे.
पूरे झगड़े का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर लिखा कि कमलनाथ समर्थक द्वारा दिग्विजय सिंह को गाली बकने को लेकर pcc में जमकर चले लात घुसे, कुर्सियां चली, जमकर एक दूसरे को गालियां दी गई, बीच बचाव करने आए कमलनाथ समर्थक एक नेता को भी लात घुसे पड़े. इन सब मामलों में प्रदीप अहिरवार का कहना है कि कोई विवाद नहीं हुआ, बस आपस में बातचीत हो रही थी और वह व्यक्ति दलित विरोधी है, मैं अपनी बात कह रहा था और वह झगड़े पर उतर आया.
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद