7 साल की मासूम का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का 24 घंटे में पर्दाफाश - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Sunday, February 11, 2024

7 साल की मासूम का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का 24 घंटे में पर्दाफाश

7 साल की मासूम का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का 24 घंटे में पर्दाफाश

  • पुलिस ने बालिका को सकुशल दस्तयाब कर घटना में प्रयुक्त कार की बरामद

7 साल की मासूम का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का 24 घंटे में पर्दाफाश

भोपाल। प्रदेश में महिला और बाल अपराध पर नियंत्रण की दिशा में मध्य प्रदेश पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है। इसी अनुक्रम में इछावर पुलिस ने 7 साल की मासूम का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का 24 घंटे में पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। सीहोर के एसपी मयंक अवस्थी और एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में गठित पुलिस की 4 टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाकर बालिका को सकुशल दस्तयाब किया और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे अन्य जिलों में हुई इस तरह की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने किया टीमों का गठन
इछावर पुलिस को 10 फरवरी 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अंतर्गत ग्राम डुंडलावा से कुछ अज्ञात लोग सफेद रंग की कार में एक 7 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण कर ले गए हैं। सूचना पर थाना इछावर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 363, 372 भादवि के तहत मामला कायम किया गया। सूचना पर सीहोर के एसपी मयंक अवस्थी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर सीहोर के एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में भेरुंदा के एसडीओपी दीपक कपूर और आष्टा के एसडीओपी आकाश अमलकर ने चार टीमें गठित की। एक टीम इछावर के थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर, दूसरी टीम दोराहा के थाना प्रभारी राजेश सिन्हा, तीसरी टीम बिलकिसगंज के थाना प्रभारी अविनाश भोपले और चौथी टीम अमलाहा के चौकी प्रभारी अजय जोझा के नेतृत्व में अपह्रत बालिका को ढूंढने में जुट गई।

पुलिस ने इस तरह से किया संपूर्ण मामले का खुलासा
पुलिस ने सर्वप्रथम अपह्रत बालिका के परिजन से संदिग्ध कार एवं अज्ञात लोगों के हुलिये की जानकारी एकत्रित की। इसके पश्चात घटनास्थल के आसपास रहने वालों व वहां से उस समय निकलने वाले वाहन चालकों से कार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जांच के दौरान पुलिस ने घटना के पहले व बाद के सीसीटीवी फुटेज खंगालने प्रारंभ किए। इस दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की कार शहर के बाहर जाते दिखी । कार की तस्दीक के लिए तुरंत टीमें रवाना की गईं। तकनीक के आधार पर पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि घटनास्थल पर दिखे एक संदिग्ध ने प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपहरण की वारदातों को अंजाम दिया है। जांच के दौरान मिले विभिन्न सुरागों केे आधार पर सीहोर की पुलिस टीम ने नाबालिग को कार से अपहरण कर ले जाने वाले गिरोह के सभी सदस्यों को जिला शिवपुरी के मायापुर गांव में दबिश देकर हिरासत में लिया और उनसे 7 साल की मासूम बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया।

आरोपियों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गिरोह के सभी सदस्य घटनास्थल के पास एक दिन पहले रात्रि में रुके थे। दूसरे दिन उन्होंने ग्राम डुन्डलावा से नाबालिग को पानी देने के बहाने बुलाया और कार में बिठाकर उसका अपहरण करके ले गए।


पुलिस टीम के इन सदस्यों की रही सराहनीय भूमिका
इस संपूर्ण मामले को सुलझाने में टीम 01 में शामिल निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर थाना प्रभारी इछावर, उनि कमलेश चौहान, उनि शिवलाल वर्मा, सउनि मनोज गोस्वामी, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक विक्रम रघुवंशी, आरक्षक नरेन्द्र जाट, महिला आरक्षक निशि व नेहा, सैनिक देवेन्द्र, तिलक, राम, विक्रम सिंह ठाकुर, प्रेमसागर, राधेश्याम और रामसिंह, टीम- 02 में शामिल निरीक्षक राजेश सिन्हा, थाना प्रभारी दोराहा, प्रधान आरक्षक दयाल लवाना, प्रधान आरक्षक उमेश वर्मा, आरक्षक प्रशान्त और सैनिक राकेश, टीम- 03 में उप निरीक्षक अविनाश भोपले, थाना प्रभारी बिलकिसगंज, आरक्षक फैजल अहमद और सैनिक विनोद पुरी तथा टीम- 04 में उप निरीक्षक अजय जोझा, चौकी प्रभारी अमलाहा और आरक्षक संजय चंद्रवशी की सराहनीय भूमिका रही।

ये आरोपी थे वारदात में शामिल
अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह में तिवारी कंजर पिता नात कंचर उम्र 30 साल निवासी पीपलरावां जिला देवास, राहुल पिता चिमन मालवीय उम्र 20 निवासी खेड़ावत थाना सिलसिलाई जिला शाजापुर, सुनील उर्फ रिंकू पिता गणेश कन्जर उम्र 28 साल निवासी मायापुर शिवपुरी, आजाद सिंह पिता रामजी कन्जर उम्र 38 साल निवासी मायापुर शिवपुरी, धऱमराज पिता सरविन कंजर उम्र 55 साल निवासी मायापुर जिला शिवपुरी, शाहरुख पिता अकबर उम्र 25 साल निवासी बाबड़िया थाना इछावर जिला सीहोर, दयाराम पिता हरिशंकर उम्र 46 साल निवासी खेड़ावद थाना थाना सलसलाई जिला शाजापुर, इकरा पति शाहरुख उम्र 20 साल निवासी बाबड़िया थाना इछावर जिला सीहोर और मागीबाई पति राहुल कंजर उम्र 18 साल निवासी खेड़ावद थाना सलसलाई जिला शाजापुर शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...