मातम में बदली खुशियाँ: चारों ओर मची चीख पुकार, ट्राला ने बारात को कुचला, 6 की मौत, कई घायल
- मुख्यमंत्री ने मृतको को 4-4 लाख और घायलो को 50-50 हजार देने के दिये निर्देश
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन
रायसेन। कल रात घाटखमरिया में बारात को ट्रक द्वारा रोदने की घटना में मृतको की संख्या छेह हो गई हे। पांच की ट्रक से कुचलने से रात में हो गई थी मौत। एक की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत। करीब 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घाटखमरिया की घटना पर जताया शोक, मृतको के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये हे। बताया जा रहा है कि सड़क पर बारात निकल रही थी तभी पीछे तेज रफ्तार ट्राला आया। जिसने बारातियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मौके पर ही 5 लोगों ने दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि बारात नर्मदापुरम होशंगाबाद से आई थी और सुल्तानपुर के खमरिया गांव में लग रही थी। हादसे से बारात की खुशियां मातम में बदल गई, चारो ओर चीख पुकार ही सुनाई दे रही थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन जिले में शादी समारोह के दौरान हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
बरात पूर्व सरपंच रघुवीर अहिरवार के घर नर्मदापुरम जिले के ग्राम आंचलाखेड़ा से आई थी। रात करीब साढ़े नौ बजे आयोजन के लिए बरात लग रही थी। इसी दौरान भोपाल की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बरातियों पर चढ़ गया। इसमें बरातियों और लाइट लेकर चल रहे कई लोग ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में ट्रक से कुचलकर पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे का भाई, एक घोड़ी वाला व कुछ लाईट लेकर चलने वाले मजदूर भी शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के पास नेशनल हाइवे 45 पर टर्न है। ट्रक ने तेज रफ्तार में टर्न से निकलने की कोशिश की, नतीजतन वह अनियंत्रित होकर बरात पर चढ़ गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, चालक फरार हो गया।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद