सलीम उद्दीन ने किया कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने वाले दल पर हमला, अपराध पंजीबद्ध, यहां क्लिक कर जाने पूरी खबर। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Sunday, May 2, 2021

सलीम उद्दीन ने किया कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने वाले दल पर हमला, अपराध पंजीबद्ध, यहां क्लिक कर जाने पूरी खबर।

पहले खबर पाने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन डाउनलोड करें

सलीम उद्दीन ने किया कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने वाले दल पर हमला, अपराध पंजीबद्ध।


सलीम उद्दीन ने किया कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने वाले दल पर हमला, अपराध पंजीबद्ध। यहां क्लिक कर जाने पूरी खबर

घातक रिपोर्टर, जसवंत साहू, रायसेन/सिलवानी।
सिलवानी। एक ओर जहां मध्यप्रदेश सहित पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है। इस महामारी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा जनता कर्फयू लगाकर लोगों को अपने घरों में रहने के निर्देश दिये और कहा कि आवश्यक होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले। प्रशासन के आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए दल बनाये गये और नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई। नगर परिषद के दल द्वारा एक फल विक्रेता को बिना मास्क के मुख्य मार्ग पर फल बेचने से रोकने पर दल पर हमला किया गया है। नगर परिषद सिलवानी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना सिलवानी में की गई है।

सलीम उद्दीन ने किया कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने वाले दल पर हमला, अपराध पंजीबद्ध। यहां क्लिक कर जाने पूरी खबर

पुलिस ने सीएमओ के आवेदन पर भादवि की धारा 186, 353, 332, 294, 506, 269, 270, 188 एवं एससीएसटी एक्ट की 3 (1) (द), 3 (1) (ध), 3 (2) (व्हीए), आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत आरोपी सलीम उद्दीन पिता इमाम उद्दीन निवासी वार्ड 2 इन्द्रा नगर सिलवानी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। सीएमओ राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुझे कोविड-19 महामारी संक्रमण को देखते हुए एसडीएम सिलवानी द्वारा नगरीय क्षेत्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


आज में शसन द्वारा दिये गये निर्देषों के पालन में नगर परिषद के कर्मचारियो रविषंकर यादव, रीतेष परचे, संजीव कलोसिया, सुरेन्द्र सियोते व सीताराम साहू, धर्मेन्द्र गुप्ता के साथ नगर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए आज करीब 3 बजे सियरमउ रोड पर सलीम उद्दीन फल से भरा ठेला कोविड 19 का पालन ना करते हुए बिना मास्क के भीड़ लगाकर महामारी बीमारी फैलने की पूर्ण संभावना आमजन एवं कस्बा के आम जन को संक्रमण करने की संभावना से पाया गया, दल को देखकर भीड़ भाग गई।

सलीम उद्दीन ने किया कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने वाले दल पर हमला, अपराध पंजीबद्ध। यहां क्लिक कर जाने पूरी खबर

सलीम से दल द्वारा कहा गया कि शासन द्वारा पूर्ण मना करने के बाद भी फल सब्जी हाथ ठेला लगाया गया है। इसके बाबजूद भी आप आम जगह फल का ठेला लगा रखे है, जिसका पंचनामा तैयार किया गया, सलीम द्वारा पंचनामा में हस्ताक्षर करने से इंकार किया गया।

सलीम उद्दीन ने किया कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने वाले दल पर हमला, अपराध पंजीबद्ध। यहां क्लिक कर जाने पूरी खबर

तब नगर परिषद का अमला हाथ ठेला नगर परिषद ला रहे थे, तभी सेंट्रल बैंक के सामने फल को फेला कर सीएमओ से मारपीट करने लपका और हाथ मुक्को से मारपीट की जिस पर रीतेष परचे, संजीव कलोसिया, सुरेन्द्र सियोते तीनों जब बीच-बचाव के लिये आये तो उनको गंदी-गंदी गाली देने लगा और तीनों के साथ मुक्के-थप्पड़ से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। सीएमओ सहित तीन कर्मचारियों को चोट भी लगी है।

https://youtu.be/rl6iACVmn3Y



No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...