यह भी पढ़े :-
आईबीएन और तहलका यूट्यूबर दलाल अजय आहूजा का यह खेल कोई नया नहीं, यह सब ब्लैकमेल करने का इसका पुराना तरीका।
https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_842.html
इस दलाल की जब हमने पोल खोलना प्रारंभ की तो इसने हमारी हत्या की साजिश रची तो एक लेख इसके लिये हमने लिखा नीचे लिंक को खोलकर अवश्य पढ़ें
https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_529.html
Thank you
Chief Editor GHATAK REPORTER
BHOPAL
एक्स गर्लफ्रेंड को बुलाकर एक्स बॉयफ्रेंड ने चाकू से ताबड़-तोड़ वार कर की हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद।
नई दिल्ली। द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बिंदापुर इलाके में 22 साल की डॉली बब्बर नामक युवती की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद से मुख्य आरोपी फरार है। उसका नाम अंकित गाबा है, जिसे पुलिस तलाश रही है। उसके दो साथी भी मामले में शामिल हैं। देर रात पुलिस को इस केस की सूचना मिली थी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृत युवती परिजनों के साथ ओम विहार इलाके में रहती थी। पुलिस की जांच में पता चला डॉली और अंकित के बीच पहले दोस्ती थी। इनके बीच कुछ समय पहले लड़ाई हो गई थी। हालांकि डॉली के परिजनों ने अंकित के साथ उसकी दोस्ती की बात से इनकार किया है। जानकारी के मुताबिक डॉली पहले इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी। डॉली सोमवार रात लगभग 12 बजे घर के नजदीक सामने वाली गली में गई थी।
उसने परिजनों से कहा था उसकी फ्रेंड का बर्थडे है। वह केक कटवा कर आ रही है। इसके बाद परिवार के लोग सो गए। देर रात पुलिस घर पहुँची, जिसके बाद उन्हें पता चला। उनकी गली से लगभग 200 मीटर की दूरी पर डॉली अचेत और जमीन पर ही बैठी अवस्था में थी। उसके शरीर पर कई जगह घाव थे। बताया गया है डॉली की हत्या में उनकी कॉलोनी में रहने वाले अंकित गाबा का हाथ है। घटना के समय अंकित के साथ मनीष और हिमांशु नाम के दो युवक भी थे। पुलिस ने पीड़ित परिवार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दिखाई, अंकित गाबा डॉली के ऊपर वार करता नजर आया। डॉली खुद को बचाने के लिए मनीष और हिमांशु से मदद मांग रही थी। उनके पीछे खुद को छुपा रही थी। अंकित ने डॉली के बाल पकड़कर उसे जमीन पर घसीटा भी और चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद