यह भी पढ़े :-
आईबीएन और तहलका यूट्यूबर दलाल अजय आहूजा का यह खेल कोई नया नहीं, यह सब ब्लैकमेल करने का इसका पुराना तरीका।
https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_842.html
इस दलाल की जब हमने पोल खोलना प्रारंभ की तो इसने हमारी हत्या की साजिश रची तो एक लेख इसके लिये हमने लिखा नीचे लिंक को खोलकर अवश्य पढ़ें
https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_529.html
Thank you
Chief Editor GHATAK REPORTER
BHOPAL
अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते ग्राम पंचायत अधिकारी व पटवारी, छोटे-छोटे कार्यों के लिए भटकते हैं लोग।
 |
| प्रतिकात्मक फोटो |
घातक रिपोर्टर, दुर्गेश तिवारी, रायसेन/देवरी।
देवरी। प्रदेश की भाजपा सरकार आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिकोण रखते हुए हर प्रयास कर रही है, जिससे की आम इंसान को परेशानी का सामना ना करना पड़े। लेकिन अधिकारी मध्य प्रदेश सरकार की सभी योजना पर पानी फेर रहे है। देवरी क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत का हाल है कि ग्राम पंचायत के कोई भी व्यक्ति को अगर काम सचिव या राजस्व के पटवारी से हो तो उनको 10-15 किलोमीटर का सफर तय करके इन लोगों के पास जाना पड़ता है तब कहीं आम इंसान के काम हो पाते हैं। क्योंकि महीनों पंचायत के कर्मचारी एवं राजस्व पटवारी ग्राम पंचायतों में उपस्थित ही नहीं होते। कहने को तो मध्य प्रदेश सरकार ने हफ्ते में 2 दिन इन अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर रहने की बात कही है लेकिन ज्यादातर मुख्यालय में 2 महीनों से ताले लटके हुए है। इनमें ना पंचायत कर्मचारी आते हैं ना राजस्व का कोई कर्मचारी ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचकर लोगों की समस्या हल करते हैं। क्योंकि ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं राजस्व पटवारी तो नगर देवरी में निवास करते हैं। ऐसे में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लोगों को अगर इनसे कोई काम करवाना पड़े तो इनको ढूंढना पड़ता है, जब कहीं आम इंसान के काम हो पाते हैं और इनके घर में पहुंचा जाता है तो कह दिया जाता है कि वह तो कहीं बाहर है घर पर ही नहीं ऐसे में बार-बार लोगों को 10-15 किलोमीटर का सफर तय करके अपना काम करवाना पड़ता है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार लाख जतन कर ले कि आम इंसान को सरकार की हर योजना का लाभ मिलना चाहिए लेकिन अधिकारी योजनाओं की सही जानकारी आम नागरिकों को देते ही नहीं की कौन सी योजना ग्राम पंचायत में चल रही है या कौन सी नहीं चल रहा है। आम इंसान तो हमेशा बस वोट बैंक की राजनीति बनकर रह गया है और अगर इतने में ही आम आदमी किसी अधिकारी के खिलाफ आवाज उठा ले तो उसकी तो शामत ही आ जाती है क्योंकि सारे छोटे-बड़े अधिकारी उस आम इंसान के पीछे हाथ धोकर पड़ जाते हैं। देवरी क्षेत्र में ज्यादातर यही स्थिति देखने के लिए मिलती है की आम इंसान को अपना काम कराने के लिए अधिकारियों के बार-बार चक्कर काटना पढ़ते हैं। क्या जनपद सीओ क्या जिला सीओ ने कभी इस विषय पर संज्ञान लिया है। जबकि बार-बार सभी वरिष्ठ अधिकारियों को इस विषय में अवगत कराया जाता है लेकिन अनसुनी कर देते हैं जिससे छोटे कर्मचारियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह अपने मुख्यालय में कभी उपस्थित रहते ही नहीं। गुरुवार और मंगलवार का दिन निश्चित किया था लेकिन इन दिनों में तो ज्यादातर ग्राम पंचायतों में आपको ताले ही नजर आएंगे, अगर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करें तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद