यह भी पढ़े :-
आईबीएन और तहलका यूट्यूबर दलाल अजय आहूजा का यह खेल कोई नया नहीं, यह सब ब्लैकमेल करने का इसका पुराना तरीका।
https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_842.html
इस दलाल की जब हमने पोल खोलना प्रारंभ की तो इसने हमारी हत्या की साजिश रची तो एक लेख इसके लिये हमने लिखा नीचे लिंक को खोलकर अवश्य पढ़ें
https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_529.html
Thank you
Chief Editor GHATAK REPORTER
BHOPAL
CBI के शिकंजे में भोजपुर विधायक पटवा, CBI ने किया धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध, इंदौर व भोपाल निवास से दस्तावेज जब्त।
 |
फ़ाइल फोटो |
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे व पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा और उनकी पत्नी मोनिका पटवा के खिलाफ सीबीआई ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि मैसर्स पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड (वर्तमान में भगवती पटवा ऑटोमोटिव) इंदौर के डायरेक्टर रहते हुए बैंक आफ बड़ौदा के साथ 29.41 करोड़ रुपए की ठगी की है। जांच एजेंसी ने पटवा के भोपाल, इंदौर स्थित प्रतिष्ठानों में शुक्रवार को तलाशी ली। यहां से धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। सुरेन्द्र पटवा वर्तमान में भोजपुर विधानसभा से विधायक हैं।
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा, इंदौर से प्राप्त शिकायत के आधार पर सुरेन्द्र पटवा व उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ कंपनी के कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया है। आरोप है कि वर्ष 2014 से 2017 के दौरान कंपनी ने बैंक के साथ 29.41 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। बताया गया कि इंदौर स्थित कंपनी ने आईडीबीआई बैंक से ओवर क्रेडिट की सुविधा ली। इसके बाद 13 सितंबर 2014 को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 36 करोड़ रुपए का लोन बढ़ाया। उक्त लोन 2 मई 2017 को एनपीए (Non-performing asset) घोषित कर दिया गया। यानि उसने खुद को किस्त भरने में फेल घोषित कर दिया। बाद में आरबीआई को इस जालसाजी की सूचना दी गई। इस दौरान पटवा की कंपनी पर 29.41 करोड़ बकाया था।
पटवा के खिलाफ चेक बाउंस के भी कई मामले कोर्ट में हैं। दो साल पहले उन्हें चेक बाउंस के चार मामलों में छह माह की भोपाल की अदालत ने सजा सुनाई थी। हालांकि, उन्हें कोर्ट ने उसी दिन जमानत दे दी थी। जानकारी के मुताबिक, इंदौर निवासी संजय जैन से पटवा ने अपने कारोबार के लिए 9 लाख रुपए उधार लिए थे। अदायगी के लिए 9 लाख रुपए का चेक दिया था। दूसरे मामले में इंदौर निवासी सारिका जैन से पटवा ने साढ़े 9 लाख रुपए लिए थे और चेक दिया था। तीसरे मामले में इंदौर निवासी माया जैन ने पटवा को साढ़े 6 लाख रुपए उधार दिए थे। चौथे मामले में इंदौर में रहने वाली अनिता मित्तल से पटवा ने 5 लाख रुपए उधार लिए थे। इन मामलों में उन्हें कोर्ट ने छह माह की सजा सुनाई थी।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद