शिक्षा पर जीरो ग्राउंड रिपोर्ट :- 8.30 बजे तक शालाओं में शिक्षक व छात्र-छात्राएँ नदारत, 8.30 बजे तक शालाओं में लटके ताले, रायसेन कलेक्टर के आदेश हो रहे बेमानी साबित। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Wednesday, April 13, 2022

शिक्षा पर जीरो ग्राउंड रिपोर्ट :- 8.30 बजे तक शालाओं में शिक्षक व छात्र-छात्राएँ नदारत, 8.30 बजे तक शालाओं में लटके ताले, रायसेन कलेक्टर के आदेश हो रहे बेमानी साबित।

शिक्षा पर जीरो ग्राउंड रिपोर्ट :-

8.30 बजे तक शालाओं मे शिक्षक व छात्र-छात्राएँ नदारत, 8.30 बजे तक शालाओं में लटके ताले, रायसेन कलेक्टर के आदेश हो रहे बेमानी साबित।

  • क्या दिनांक 6/4/2022 के जिला कलेक्टर के आदेश शालाओं मैं नहीं पहुंचे ? रायसेन कलेक्टर के आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां।
  • हो चुकी है जिला प्रशासन की कई बड़ी कार्यवाहियाँ।
  • 8.30 बजे तक लटके रहते है शालाओं मैं ताले।

शिक्षा पर जीरो ग्राउंड रिपोर्ट :- 8 बजे तक शालाओं में शिक्षक व छात्र-छात्राएँ नदारत, 8.30 बजे तक शालाओं में लटके ताले, रायसेन कलेक्टर के आदेश हो रहे बेमानी साबित।

घातक रिपोर्टर, अरविंद सिंह जादौन, भोपाल।
9329393447/9009202060

द्रश्य न. - 1

दिनांक 11/04/2022 के विकाश खंड ओबेदुलागंज से मात्र 8 किलोमीटर दूर एकीक्रत शासकीय मध्यमिक शाला बीलाखेड़ी के हाल।

रायसेन। प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे जिले रायसेन के खंड ओबेदुल्लागंज की शालाओं पर नजर डालें तो शालाओं में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं समय से नहीं पहुंच रहे। वही बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। राजधानी और जिले व विकाश खंड में बैठे अधिकारी भले ही कितने ही सक्रियता दिखाएं बावजूद इसके जमीनी स्तर पर शालाओं में तैनात कर्मचारी व शिक्षक-शिक्षिकाएं लापरवाही से बिल्कुल बाज नहीं आ रहे।


मामला राजधानी भोपाल से मात्र 32 किलोमीटर दूर रायसेन जिले के ब्लॉक अब्दुल्लागंज का है, जहां पर ब्लॉक मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर भी शालाओं में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं समय से नहीं पहुंच रहे। वही बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। जबकि बिलाखेड़ी गांव अब्दुल्लागंज ब्लॉक मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं यह गांव पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी का पेत्रक है।


यहाँ का जायजा दिनांक 11/4/2022 को जब हमारी रिपोर्टर टीम ने लिया तो यहाँ पर 8.30 बजे तक न तो छात्र-छात्राएँ पहुंचे और न ही कोई शिक्षक-शिक्षिका शाला मैं मिले। जबकि बंद शाला की क्लासों में छत पर लगे पंखे निरंतर चलते मिले। जिससे विभाग को हजारों रुपये महीने का अतिरिक्त नुकसान की संभावना होती है।


सूत्रों की माने तो यहाँ पर 3 शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थ है, जिनमें से एक भी कोई समय पर शाला खोलने को नहीं आते। जबकि बीते 6/4/2022 कलेक्टर रायसेन के स्पस्ट आदेश हैं की शालाएँ सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक छात्र-छात्राओं को आध्यन करवाएँ।


औबेदुल्लागंज, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बिलाखेड़ी विकासखंड में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य यहां के पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाओं की घोर लापरवाही तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार मनमानी के कारण घोर अंधकार में हो रहा है।


इनका कहना है...

मैं अभी दिल्ली 2 दिन की ट्रेनिंग कैंप में आई हूं, जांच करवाती हूं कि आखिर शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर शाला क्यों नहीं खोल रहे।
संकुल प्राचार्य, चंद्र वती अतुलकर

द्रश्य न. 2 - दिनांक 12/04/2022 के विकाश खंड ओबेदुलागंज से मात्र 9 किलोमीटर दूर एकीक्रत शासकीय मध्यमिक शाला अमोदा के हाल।



एक तरफ जहां सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर संवेदनशील है और प्रयासरत है कि ग्रामीण और सुदूर अंचलों में रहने वाले बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए बेहतर से बेहतर शिक्षा बच्चों को दिला सके। वहीं राजधानी भोपाल और जिले व विकाश खंड में बैठे अधिकारी भले ही कितने ही सक्रियता दिखाएं मगर शिक्षक एवं शिक्षिकाएं हैं कि सरकार की मंशा पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे। जबकि शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी निरंतर लापरवाह शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं पर कार्यवाही कर रहे हैं। वहीं कुछ शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने जुगाड़ के चलते बच निकलते हैं व शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने कर्तव्यों के प्रति जवाब देह होने को बिल्कुल तैयार नहीं है।

शिक्षा पर जीरो ग्राउंड रिपोर्ट :- 8 बजे तक शालाओं में शिक्षक व छात्र-छात्राएँ नदारत, 8.30 बजे तक शालाओं में लटके ताले, रायसेन कलेक्टर के आदेश हो रहे बेमानी साबित।

यह शाला भी राजधानी भोपाल से लगे हुए जिले रायसेन के विकास खंड अब्दुल्लागंज से मात्र 9 किलोमीटर की दूरी पर है। अगर राजधानी भोपाल की बात करें तो वहां से केवल 41 किलोमीटर की दूरी पर इस शाला में भी ऐसा लगता है की दिनांक 06-04-2022 के जिला रायसेन कलेक्टर के आदेश अभी यहा पहुंचे ही ना हो।


क्योंकि शाला में 8.30 बजे तक ताले लटके मिले, यहां पर ना तो एक भी कोई शिक्षक मौजूद था और ना ही कोई छात्र-छात्राएं मौजूद थे। शाला को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था की छात्र-छात्राओं को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नए आदेशों से शायद अवगत ही ना कराया हो इसलिए 8.30 बजे तक भी यहां पर कोई छात्र-छात्राएँ नजर नहीं आया, आया तो केवल शाला भवन पर ताला लटका हुआ, छात्र नजर नहीं आए। जबकि यहाँ पर 5 शिक्षिकाएं पदस्थ है, जिनमें से एक भी कोई समय पर शाला खोलने को नहीं आते।


जबकि बीते 6-4-2022 कलेक्टर रायसेन के स्पस्ट आदेश हैं की शालाएँ सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक छात्र-छात्राओं को आध्यन करवाएँ। औबेदुल्लागंज विकासखंड की शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला अमोदा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य यहां के पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाओं की घोर लापरवाही तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार व मनमानी के कारण घोर अंधकार में हो रहा है।

द्रश्य न. 3 - दिनांक 12/04/2022 के विकाश खंड ओबेदुलागंज से मात्र 9 किलोमीटर दूर की एकीक्रत शासकीय कन्या मध्यमिक शाला गोहरगंज के हाल।

शिक्षा पर जीरो ग्राउंड रिपोर्ट :- 8 बजे तक शालाओं में शिक्षक व छात्र-छात्राएँ नदारत, 8.30 बजे तक शालाओं में लटके ताले, रायसेन कलेक्टर के आदेश हो रहे बेमानी साबित।

यहां भी सुबह 7.30 बजे तक केवल 2 शिक्षक राकेश चौधरी व सुनील वर्मा ही नजर आए। सूत्रों की माने तो यहां पर 7 शिक्षक पदस्थ हैं। 7 शिक्षकों में से केवल दोनों शिक्षको ने सुबह 7.00 बजे से पहले आकर शाला भवन को खोल दिया। जबकि शाला में समय पर कुछ आध्यनरत छात्र-छात्राएँ भी समय पर पहुंचे। वहां पर सुबह खेल का सेशन चल रहा था जिसमें वहां पर उपस्थित कुछ लोग बैडमिंटन खेल रहे थे। दोनों शिक्षकों ने बताया कि सुबह जल्दी आकर यहां पर खेल का सेशन चलता है। शाला का समय प्रारंभ होने पर शाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अध्ययन प्रारंभ कर दिया जाता है। वही यहां पर 7 शिक्षक पदस्थ होने के बावजूद भी हेड मास्टर सहित 4 शिक्षक नदारद मिले।

इनका कहना है...

जो भी शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर अपने कर्तव्य को नहीं कर रहे, उनकी जांच करा कर कार्यवाही करेंगे।
ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी, चौहान

जो भी शिक्षक-शिक्षिकाएं या अधिकारी अपने कर्तव्य में घोर लापरवाही कर रहे हैं, वहीं जिला कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना कर भी कर रहे हैं तो यह अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है। उचित जांच करा कर उचित कार्रवाई करेंगे।
रायसेन डीपीसी, सीबी तिवारी

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...