रायसेन, चन्दौत्सव अवार्ड सेरेमनी समारोह, भोपाल में सेलेस्टियल पार्क में संपन्न हुआ। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Friday, August 19, 2022

रायसेन, चन्दौत्सव अवार्ड सेरेमनी समारोह, भोपाल में सेलेस्टियल पार्क में संपन्न हुआ।

चन्दौत्सव अवार्ड सेरेमनी समारोह, भोपाल में सेलेस्टियल पार्क में संपन्न हुआ।

रायसेन, चन्दौत्सव अवार्ड सेरेमनी समारोह, भोपाल में सेलेस्टियल पार्क में संपन्न हुआ।

घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी2 का चन्दौत्सव अवार्ड सेरेमनी समारोह भोपाल में सेलेस्टियल पार्क में अत्यन्त ही गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयर पर्सन एम.जे.एफ. लायन परमानंद राजानी एवं विशिष्ट अतिथि फतह चंद्र बाफना, पूर्व स्थानक श्वेतांबर जैन समाज अध्यक्ष डि. गवर्नर, एम.जे.एफ. लायन दिलीप धारीवाल, डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन पुष्पा धारीवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन डॉक्टर अजय गुप्ता, द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन मनीष शाह मंचासीन हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। अमृत महोत्सव के रूप में विभिन्न 13 रेविन्यू डिस्ट्रिक्ट से आए लायंस लीडर्स पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की शानदार उपस्थिति में राष्ट्रीय एकता रैली द्वारा भव्य रैली के रूप में कांफ्रेंस हाल में राष्ट्रीय गीतों की गूंज के साथ हाथ में तिरंगा लिए हुए राष्ट्रीयता से ओतप्रोत माहौल में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने प्रवेश किया एवं सभा प्रारंभ करने की घोषणा की। ध्वज वंदन के बाद विश्व शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। अपने धारा प्रवाही उद्बोधन में डिस्ट्रिक्ट के समस्त लायन साथियों के प्रति वर्ष 2021-22 में किए गए सेवा कार्यो के लिए जिसके कारण डिस्ट्रिक्ट के इतिहास में गौरवशाली बनाते हुए प्रथम बार भारतवर्ष में डिस्ट्रिक्ट को चौथा स्थान प्राप्त होने पर प्राप्त अद्वितीय सहयोग के लिए हार्दिक कृतज्ञता आभार प्रकट किया। डिस्ट्रिक्ट में प्रथम बार 700 से अधिक साथियों की सदस्यता वृद्धि 23 नए क्लब का गठन लीडरशिप इंस्टिट्यूशन में रिकॉर्ड भागीदारी, मल्टीपल में प्रथम स्थान पर पीस पोस्टर, अभूतपूर्व सेवा सप्ताह कार्यक्रम 100 प्रतिशत रिपोर्टिंग के लिए पूरी टीम एवं लायन लीडर्स के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। डिस्ट्रिक्ट में प्रथम बार एक करोड़ की लागत से अधिक दिव्यांगों के लिए आवश्यक उपकरण मध्यप्रदेश शासन एवं लायन पंकज मारु के सहयोग से प्रदान किए गए। पूर्व मल्टीपल काउंसलिंग चेयर पर्सन एम.जे.एफ. लायन परमानंद राजानी फतहचंद बाफना, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन डाँ.अजय गुप्ता, एम.जे.एफ लायन मनीष शाह एवं समस्त पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स का सम्मान किया गया। लायन परमानंद राजानी ने अपने उद्बोधन में कहा की मुझे लगता था छोटी जगह से गवर्नर कैसे डिस्ट्रिक्ट का संचालन कर सकेगा। लेकिन इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट ने जो रिकॉर्ड बनाये है वह आने वाले डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। डिस्ट्रिक्ट के सभी साथियों के अद्वितीय सहयोग के लिए भी बधाइयां दी। लगभग 300 से अधिक लायन साथी विभिन्न जिलों से उज्जैन, आगरा, राजगढ़, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, भोपाल, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की। द्वितीय सत्र में अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और वर्ष भर किए गए सेवा कार्यों के लिए लगभग 80 से अधिक क्लब एवं 200 से अधिक पदाधिकारियों को अवार्ड एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मेडल्स से विशेष रूप से सम्मानित किया। मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट(राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश) में लगभग 50 अवार्ड से लायन लीडर्स को सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक्ट की डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी, डिस्ट्रिक्ट पिन एवं बैनर प्रजेन्टेशन में बेस्ट अवार्ड प्राप्त हुए। लायन मदन लाल साहू भोपाल को एवं लायंस ऑफ द डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड एन.जे.एफ.लायन गिरीज जायसवाल उज्जैन, लायन संजय सक्सेना, लायन प्रवीण विशिष्ट को दिया गया। डायबिटीज (मधुमेह) पर विशेष कार्यों के लिए पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एम.के. जैन को एवं स्वर्गीय लायन बी.पी. लोहिया एवं स्वर्गीय  लायन पुष्पेंद्र जसौरिया की स्मृति में विशेष सेवा कार्यों के लिए सेवा सम्मान लायन अशोक भाटी (राष्ट्रीय कवि) एवं लायन श्याम महेश्वरी द्वारा प्रदान ट्राफी का सम्मान लायंस क्लब आनंदपुर सद्गुरु (विदिशा) को एवं लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड द्वारा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर स्वर्गीय बमशंकर जोशी स्मृति सेवा सम्मान क्लब अवार्ड लायंस क्लब बैतूल सिटी, पर्यावरण क्षेत्र पर अद्वितीय कार्य के लिए लायन अजय भातखण्डे, उज्जैन क्लासिक एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए इंजीनियर पंकज मारु लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सेवा कार्यो के लिए विशिष्ट उपलब्धियों के लिए लायन साथियों को पूर्ण सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एम.के. जैन, लायन डॉ.आर.के. चौरसिया लायन मुकेश मधुर, लायन जयपाल सचदेव, लायन डॉ प्रकाश सेठ, लायन अतुल रतन शी शाह, लायन अनिल झा लायन कमल भंडारी की विशेष उपस्थिति रही। लायंस क्लब बरेली से लायन डॉ.विमल जैन, डॉ.बी.डी. यादव, डॉ. राघेश्याम धाकड़ धर्मेन्द्र ठाकुर, बिठ्ठल दास भूतड़ा, युधवीर पटेल, सुशील जैन, मुकेश चौधरी, तरुणा ज्योत्षी, अंजलि जैन, शैलेन्द्र रघुवंशी, महेंद्र रघुवंशी युद्धवीर पटेल की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सुरूचि पूर्ण संचालन लायन अनिल झा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने किया आभार लायन कौशलेन्द्र रघुवंशी ने किया।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...