Post Top Ad
Saturday, March 11, 2023
Home
अपराध
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
बुरहानपुर
मध्य प्रदेश
अतिक्रमणकारियों ने जंगल में घुसी पुलिस पर किया पथराव, तीर कमान से किया हमला, हाथ और पीठ में घुसे तीर।
अतिक्रमणकारियों ने जंगल में घुसी पुलिस पर किया पथराव, तीर कमान से किया हमला, हाथ और पीठ में घुसे तीर।
बुरहानपुर। जिले में अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए जंगल में घुसी पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे वन विभाग, पुलिसकर्मियों और एसएएफ की टीम जंगल में पहुंची, लेकिन दूसरी ओर से अतिक्रमणकारियों ने तीर, गोफन और पत्थरों से हमला कर दिया। इसके बाद टीम वहां से जान बचाकर भागी। अतिक्रमणकारियों ने वाहनों पर भी पथराव किया, इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस टीम के साथ घाघरला के ग्रामीण भी थे। हमले में 12 लोग घायल हुए हैं, इसमें वनकर्मी और ग्रामीण शामिल हैं। छिंदवाड़ा का एक आरक्षक भी घायल हुआ है। एक ग्रामीण की पीठ और एक वनकर्मी के बाएं हाथ में तीर घुस गया। जानकारी के मुताबिक, बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर घाघरला जंगल में लगातार कटाई हो रही है। यहां के स्कूल में एक-डेढ़ हफ्ते से एसएएफ के 100 हथियारबंद जवान तैनात हैं। 200 से ज्यादा वनकर्मी भी मुस्तैद हैं, लेकिन इनमें अधिकांश निहत्थे हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मौके पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी पहुंचे। जंगल बचाने के लिए पुलिस टीम में शामिल ग्रामीणों ने आक्रोश जताया तो एसपी ने समझाइश दी कि हमने और फोर्स बुलाया है। आप निश्चिंत रहें, कार्रवाई की जाएगी।
निमाड़ के 4 जिलों से भारी संख्या में वनकर्मियों की टीम घाघरला में तैनात की गई है। खंडवा सीसीएफ (चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट) आरपी राय ने बताया-पिछली बार अतिक्रमणकारियों को पुलिस, फॉरेस्ट के सहयोग से खदेड़ा गया था। 3 दिन से फिर वह 150 से 300 की संख्या में घाघरला के जंगल में आ रहे हैं। पता चला है कि रात में देसी बम, बंदूक से फायरिंग भी की गई है। इसकी प्रशासन को सूचना दी गई है। सर्किल से 200 से अधिक स्टाफ एकत्रित किए गए हैं। घाघरला के जंगल से जान बचाकर लौट रही टीम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक वनकर्मी साथी वनकर्मियों और फोर्स को आवाज लगाकर कह रहा है कि तुम्हारे पास हथियार है। सेफ्टी है रुको। वापस आओ.. वापस आओ। अरे तुम्हारे पास सेफ्टी है। उनके पास पत्थर और तीर कमान हैं। हालांकि टीम वहां से वापस गांव लौट आई।
निंबोला नेपानगर के बाद अब निंबोला क्षेत्र में भी अतिक्रमणकारी सक्रिय होते दिख रहे हैं। पहले ठाठर-बलड़ी और अब हाईवे से लगे जंगल में अतिक्रमण के लिए पेड़ों को काटा गया है। बीती रात ग्राम झिरी से लगे जंगल में 25 से ज्यादा अतिक्रमणकारी घुस गए। पूजा की और पेड़ों को काटना शुरू कर दिया। ग्रामीण इसका विरोध करते हुए झुंड बनाकर पहुंचे, जिन्हें देख अतिक्रमणकारी जंगल में भाग निकले। इंदौर-इच्छापुर हाईवे से लगी पीर बलूल शाह दरगाह के पीछे बीट क्रमांक 184 में 25 से ज्यादा अतिक्रमणकारी शाम 6 बजे घुस गए थे। बुरहानपुर एसडीएम के मुताबिक, घाघरला में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई है। अतिक्रमणकारियों ने पत्थर, तीर और गोफन से वन विभाग, पुलिस फोर्स और ग्रामीणों पर हमला किया है। एक वनकर्मी, एक ग्रामीण को तीर लगा है। तीर को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकला दिया है। बाकी घायलों को पत्थर लगे हैं। जिला अस्पताल में 6 लोगों को लाया गया है। बाकी, सामुदायिक केंद्र में हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
Tags
# अपराध
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# बुरहानपुर
# मध्य प्रदेश
Share This
About Ghatak reporter
मध्य प्रदेश
Labels:
अपराध,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
बुरहानपुर,
मध्य प्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com






No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद