Post Top Ad
Friday, July 14, 2023
जिलाधिकारी ने ली बच्चों की क्लास, जाना विद्यालय का हाल।
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बिरिया तथा कम्पोजिट विद्यालय तुर्कीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर साफ-सफाई, मिड-डे-मील की गुणवत्ता, शौचालय एवं शिक्षा कार्य आदि की जांच की। उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि गांव-गांव जाकर अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक करें तथा विद्यालय में आने वाले बच्चों को ड्रेस व पुस्तिकाएं समय पर उपलब्ध करा दी जाये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अध्यापकों एवं बच्चों की उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया जिस पर पंजीकृत बच्चों की संख्या के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए उनके अभिभावकों से संपर्क करें और बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि बच्चों का एक दिन अनुपस्थित होने पर उनका अध्ययन का तारतम्य बिगड़ जाता है और वह अन्य बच्चों की अपेक्षा पिछड़ जाते हैं जिसे उन्हें कवर करने में परेशानी महसूस होती है और वह शिक्षा से अपना मन चुराने लगते हैं, इसलिए बच्चों को भी प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए अधिक से अधिक समझाएं इनको डांट डपट की अपेक्षा प्यार से समझाएं जिससे वह बिना डरे लगातार विद्यालय में आते रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से किताब भी पढ़वाई और बोर्ड पर गणित के प्रश्नों का जोड़-घटाना भी कराया जिस पर बच्चों द्वारा सही उत्तर लिखने व किताब पढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें दुलारते हुए चॉकलेट/टॉफी आदि देकर उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि अच्छे से पढ़ कर मेहनत करके आगे बढ़ो। उन्होंने बच्चों से यह भी पूछा कि आगे बढ़कर क्या बनना चाहते हो जिस पर बच्चों ने पुलिस, इंजीनियर तथा अलग-अलग रुचि के हिसाब से आगे बढ़ने को बताया। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा दी जाए ताकि वह आगे बढ़ सके। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की संख्या, उनका वजन व लंबाई भी करायी और संबंधितों को निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त मध्यान भोजन तथा पुष्टाहार आदि नियमानुसार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाये। इसमें किसी प्रकार की कोई भी शिकायत प्राप्त न हो। बिरिया स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल तथा परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र कक्षो में छत टपकने की जानकारी दी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि इसके संबंध में बजट आदि का प्रस्ताव प्रेषित कर बजट प्राप्त कर कार्य कराएं जिससे पानी आदि न टपके और बच्चों को बैठने में असुविधा भी न हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने अध्यापकों/बच्चों की उपस्थिति पंजिका, पुस्तक वितरण तथा छात्र-छात्राओं के ड्रेस हेतु उनके अभिभावकों के खातों में प्रेषित की जाने वाली धनराशि के संबंध अंकन संबंधी पंजिका को भी देखा और निर्देश दिए कि छूटे हुए बच्चों को किताबें शीघ्र उपलब्ध कराएं तथा जिन अभिभावकों को अभी धनराशि प्रेषित नहीं की गयी है तत्काल प्रेषित करायी जाये। निरीक्षण के दौरान सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आदि उपस्थित रहीं।
Tags
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
Share This
About Ghatak reporter
ताजा खबर
Labels:
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com



No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद