हाई कोर्ट की कैंटीन में 2 महिला वकील के बीच कुर्सी को लेकर हुआ हंगामा, सीनियर वकील को मारा थप्पड़
दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट कैंटीन में वकीलों के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मिडिया के अनुसार, मंगलवार को कैंटीन में कुर्सियों को लेकर झगड़ा हुआ और मारपीट हुई, यह घटना मंगलवार कि हैं। घटना के वक्त कैंटीन में मौजूद एक शख्स ने बार और बेंच को बताया कि एक महिला वकील ने झगड़े के दौरान कथित तौर पर एक महिला वरिष्ठ वकील को थप्पड़ मार दिया था। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वकील आपस में बहस कर रहे हैं और मेज़ पर वकीलों के कपड़े और खाना बिखरा हुआ दिख रहा है।
खबरों के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि वकीलों का एक समूह कैंटीन में खाना खा रहा था, तभी एक महिला वकील कैंटीन में घुस गई और हंगामा शुरू कर दिया. उस समय कैंटीन में कुछ वरिष्ठ वकील भी बैठे थे। उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसने उन्हें अनसुना कर दिया और खाना इधर-उधर फेंकता रहा। उन्होंने कहा, हंगामा देखकर एक वरिष्ठ महिला वकील आईं और दूसरे वकील को समझाने की कोशिश की, लेकिन वकील ने सीनियर वकील को थप्पड़ मार दिया.
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद