Post Top Ad
Saturday, January 20, 2024

Home
उत्तर प्रदेश
ताजा खबर
देश
भीषण सर्दी से बेहाल लोग, हफ्ते भर ऐसा ही रहेगा मौसम, बारिश होने पर फसल को हो सकता है नुकसान
भीषण सर्दी से बेहाल लोग, हफ्ते भर ऐसा ही रहेगा मौसम, बारिश होने पर फसल को हो सकता है नुकसान
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश
औरैया। भीषण ठंड का सितम अब चरम पर पहुंच गया है। जनवरी महीने में बढ़ी सर्दी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। शनिवार की सुबह से कोहरे का प्रकोप जारी रहा। आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। साथ ही हल्की पछुआ हवा चलने से गलन भरी ठंड बनी रही। नगर में जगह-जगह अलाव आदि जलाकर या फिर चाय की दुकान पर भट्ठियों के पास लोग शरीर को गर्म करते रहे। कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है।
सुबह-शाम तो ठंड में काफी इजाफा हो रहा है। ठंड से लोगों की दिनचर्या बेपटरी हो गई है। कड़ाके की ठंड के बीच दिन के न्यूनतम व अधिकतम तापमान के लुढ़कने का सिलसिला जारी है। ठंड से बचने के लिए कामकाजी लोग भी पूरी तरह ऊनी कपड़ों से लैस होकर ही घरों से निकल रहे हैं। घरों व दफ्तरों में रूम हीटर और ब्लोअर ठंड से बचने का सहारा बना हुआ है। शाम के वक्त भीड़ से गुलजार रहने वाले बाजारों में चहल-पहल काफी कम हो जा रही है। कुछ दुकानदार ठंड से बचने के लिए दुकान के सामने ही रोज अलाव जलवा रहे हैं।
शहर से लेकर गांव तक अधिकतर चौराहे व तिराहों पर खुद के संसाधन से भी लोग अलाव का प्रबंध कर रहे हैं। पांचवें दिन तक कोहरे की चादर से शहर चारों ओर से ढका रहा। वाहनों की लाइटें कोहरे में टिमटिमाती हुई दिखाई दे रही हैं। धूप न निकलने से गलन और बढ़ गई है। बढ़ी सर्दी में लोग कपकपा रहे हैं। सूर्य देव के लोगों को दर्शन नहीं हुए।पूरे दिन लोग धूप को तरसते रहे। शाम होते ही फिर से सर्दी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया। सर्दी से बचने के लिए लोग दिनभर अलाव से चिपके रहे। अधिकांश स्थानों पर अलाव जल रहे थे। जबकि कुछ स्थानों पर लकड़ी खत्म हो जाने के चलते अलाव ठंडे पड़ गए थे। मौसम वैज्ञानिक डॉ अनंत कुमार ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रहा।
जनपद में सर्दी अधिक होने के चलते आमजन के अलावा पशु पक्षी भी बेहाल हैं। घरों की छतों व दीवारों पर बंदर ठिठुरते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सड़क किनारे कुत्तों का झुंड बैठा रहता है। कई जानवर अलाव के आसपास शरीर को गर्म रखने का प्रयास करते नजर आते हैं। पशुपालक भी अपने पशुओं को सर्दी से बचाने का पर्याप्त इंतजाम कर रहे हैं। खाने पीने के अलावा उनको आग से तपाने की व्यवस्था की है। जनपद में विगत दो दिनों से जिले में बर्फीली हवाएं लोगों को झकझोर रही हैं। घरों में तो लोग रजाइयों में दुबक जाते हैं। सड़कों पर निकलने वाले लोगों को गर्म कपड़े पूरी तरह राहत नहीं दे पा रहे हैं। अधिक देर तक बाहर रहने वाले लोगों के कपड़े गीले हो रहे हैं। जिसके चलते सर्दी से बचाव नहीं हो पा रहा है। शरीर को गर्म रखने के लिए उन्हें थोड़ी-थोड़ी देर में आग का सहारा लेना पड़ता है।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर जिले भर की गौशालाओं में गोवंश को सर्दी से बचाव के इंतजाम किए गए हैं। लेकिन अधिकांश गौशालाओं में इंतजाम नाकाफी हैं। ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति अधिक खराब है। गोवंश की संख्या के अनुसार व्यवस्थाएं कम हैं। एक जगह अलाव है। इसके आसपास 8 से 10 गोवंश खड़े दिखाई दिए। जबकि अधिकांश गोवंश सर्दी में रहते हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ अनंत कुमार ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी से गलन बढ़ी हुई है। फिलहाल अभी एक सप्ताह बर्फीली हवाओं और ठंड से निजात मिल पाना मुश्किल है।पिछले सप्ताह जिले में करीब 3 एमएम बारिश हुई है। बारिश से फिलहाल फसलों को नुकसान नहीं हुआ है। अधिक बारिश होगी तो आलू और मटर की फसल को नुकसान होगा।
Tags
# उत्तर प्रदेश
# ताजा खबर
# देश
Share This
About Ghatak reporter
देश
Labels:
उत्तर प्रदेश,
ताजा खबर,
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद