Post Top Ad
Saturday, February 17, 2024

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, अब तक 36 मुन्नाभाई गिरफ्तार
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश। आज यूपी की सबसे बड़ी परीक्षा हो रही है। पुलिस भर्ती बोर्ड यूपी के 2385 सेंटर्स पर परीक्षा करवा रहा है। 48 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल हो रहे हैं। 60 हजार 244 पदों पर सीधी भर्ती होनी है। 75 जिलों में यह परीक्षा शनिवार और रविवार को दो पालियों में हो रही है। पहली शिफ्ट 10 बजे से 12 बजे तक है। फिर दोपहर में 3 बजे से 5 बजे के बीच अभ्यर्थी बैठेंगे। बड़ी परीक्षा में सॉल्वर की धरपकड़ के लिए फेस रिकग्निशन, बायो मैट्रिक फिंगर प्रिंट के साथ सीसीटीवी से निगरानी हो रही है। सभी 75 जिलों से सेंटर्स पर अभ्यर्थियों के पहुंचने की तस्वीरें आने लगी हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार की आधी रात इतने अभ्यर्थी पहुंचे कि पुलिस बुलानी पड़ी। बता दें कि 24 घंटे पहले से शुरू हुई एसटीएफ की सॉल्वर धरपकड़ में 17 पकड़े गए हैं। शनिवार को कानपुर-आगरा में 2-2 सॉल्वर पकड़े गए हैं। वहीं, एटा से 15 सॉल्वर गिरफ्तार हुए हैं।
एटा में एसटीएफ ने 15 सॉल्वर किए गिरफ्तार
पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने का ठेका लेने वाले 15 सॉल्वर को पुलिस ने पकड़ा है। सभी पकड़े गए सॉल्वर एटा, कासगंज और मैनपुरी के रहने वाले हैं। पकड़े गए सॉल्वर्स में एटा के वीरेश राजपूत, शिवम कुमार, अजीत कुमार, विशाल यादव, बॉबी यादव, सचिन कुमार, रतनेश कुमार, राजकुमार, हरवेश कुमार, अजय कुमार, अंकित यादव और सौरभ शामिल हैं। वहीं कासगंज के अवतार सिंह और रजनीश कुमार पकड़े गए हैं। 1 सॉल्वर मैनपुरी का संजेश भी पकड़ा गया है।झांसी में परीक्षा के एक दिन पहले ही दो सॉल्वरों को अरेस्ट किया जा चुका है। बिहार मुजफ्फरपुर के मंटू का पेपर रविवार को है, वो आज ही आ गए है। उन्हें डर था कि दूरी ज्यादा है, कहीं उनकी परीक्षा न छूट जाए। मेरठ के परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को एंट्री दी जा रही है। सेंटर्स पर पुलिस एनाउंस कर रही है। जो अभिभावक आ रहे हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र के बाहर थोड़ी दूर पर ठहरने के लिए कहा जा रहा है। ताकि व्यवस्थाएं बनाई रखी जा सके।
आगरा में 2 सॉल्वर गिरफ्तार, 10 लाख में लिया था ठेका
STF ने परीक्षा पास कराने के लिए ठेका लेने वाले 2 सॉल्वर को पकड़ा है। आरोपी भरतपुर और अलीगढ़ के रहने वाले हैं। उनके पास से कार, 47 हजार रुपए, 15 मार्कशीट, 6 प्रवेश पत्र मिले हैं। पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने 25-50 हजार रुपए एडवांस लिए हैं। सुरक्षा के चलते लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2 बजे के बाद चार पहिया वाहनों की पार्किंग पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 5 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
परीक्षा से पहले ही 17 सॉल्वर गिरफ्तार
पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले STF सक्रिय है। 24 घंटे पहले ही 17 सॉल्वर पकड़े गए हैं। इनमें झांसी से 2, गाजीपुर में 8, वाराणसी में 2, मऊ में 5 सॉल्वर पकड़े गए हैं। इनके पास से मोबाइल, लग्जरी कार और उपकरण पकड़े गए हैं। यह तस्वीर झांसी में पकड़े गए सॉल्वर की है। मथुरा के नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र की है। यहां फेस रिकग्निशन और मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को सेंटर के अंदर एंट्री दी जा रही है। मथुरा में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों के गरम कपड़े उतरवा लिए गए। महिला अभ्यर्थियों को शॉल ओढ़कर सेंटर के अंदर नहीं जाने दिया गया है।
लखनऊ में 113 सेंटर पर 2.74 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे
लखनऊ में 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन पर 2 लाख 74 हजार 944 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्र, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर 5 कंपनी पीएसी और 5 कंपनी अर्द्धसैनिक बल तैनात की गईं है। सेंटर पर जैमर लगाए गए हैं। CCTV के जरिए लाइव मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम से हो रही है। प्रदेश में होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा में कुल 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जिसमें 15 लाख 48 हजार 969 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। केंद्रों पर शनिवार को 12 लाख 4 हजार 360 अभ्यर्थियों की परीक्षा देनी है। रविवार को पहली शिफ्ट में 12,04,361 और दूसरी शिफ्ट में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें बिहार के 267305 अभ्यर्थी, हरियाणा के 74769 अभ्यर्थी, झारखंड के 17112 अभ्यर्थी, मध्य प्रदेश के 98400 अभ्यर्थी, दिल्ली के 42259 अभ्यर्थी, राजस्थान के 97277 अभ्यर्थी, उत्तराखण्ड के 14627 अभ्यर्थी, पश्चिम बंगाल के 5512 अभ्यर्थी, महाराष्ट्र के 3151 अभ्यर्थी तथा पंजाब के 3404 अभ्यर्थी शामिल हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार आधी रात को अभ्यर्थी पहुंचने लगे। भीड़ इतनी बढ़ी कि जीआरपी आरपीएफ को मोर्चा संभालना पड़ा। बाहर के सेंटर्स के लिए जाने के लिए अभ्यर्थियों ने ट्रेनों पर ही कब्जा कर लिया। रिजर्वेशन वाले डिब्बों में सामान्य यात्रियों को सीट तक पहुंचने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। ये स्थिति तब है, जबकि अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है।
Tags
# अपराध
# उत्तर प्रदेश
# ताजा खबर
# देश
Share This
About Ghatak reporter
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर प्रदेश,
ताजा खबर,
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद