Post Top Ad
Tuesday, February 20, 2024

Home
अपराध
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
रायसेन
रायसेन, प्रॉपर्टी डीलर हत्या कांड में पुलिस का छूटा पसीना, रूपयों के लेनदेन को लेकर की थ हत्या
रायसेन, प्रॉपर्टी डीलर हत्या कांड में पुलिस का छूटा पसीना, रूपयों के लेनदेन को लेकर की थ हत्या
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन
रायसेन। जिले के थाना सांची अंतर्गत मढ़वाई निवासी प्रॉपर्टी डीलर की अज्ञात दो आरोपियों द्वारा रुपयों के लेनदेन को लेकर पिस्टल से गोली मारकर कमापार माता मंदिर परिसर में हत्या कर दी थी। इस अँधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पसीना छूट गया। मोबाइल के कॉल डिटेल्स के आधार पर साँची पुलिस प्रापर्टी डीलर के मर्डर के हत्यारों तक पहुंची।
रुपयों के लेनदेन का सारा मामला
मढ़वाई निवासी प्रहलादसिंह ठाकुर पिता भवानी सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष जमीन प्लॉटों की खरीदी विक्रय का प्रापर्टी डीलर के कारोबार से जुड़ा था। विदिशा के दो युवकों का प्रहलादसिंह ठाकुर मढ़वाई साँची का जमीन बिक्री के कमीशन के रुपयों को लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। रोजाना की तरह 15 फरवरी गुरुवार को शाम करीबन 6 बजे गांव से पैदल चलते हुए कमापार माता मंदिर प्रहलाद सिंह ठाकुर पूजन दर्शन करने के लिए पहुंचा।तभी बाइक पर सवार होकर विदिशा के दो युवक मन्दिर की थोड़ी दूरी पर पहुंचे। वह दोनों युवक घात लगाकर उसके लौटने का इंतजार करने लगे। तभी उसके मोबाइल फोन पर ध्यान बांटने के लिए किसी ने फोन किया। तभी दोनों आरोपियों ने मौका देखकर कमापार माता मंदिर विदिशा रोड़ साँची से एक पिस्टल से उसकी कनपटी पर गोली दाग दी। गोली लगते ही प्रापर्टी डीलर प्रहलादसिंह ठाकुर माता मंदिर की सीढ़ियों पर गिर गया। मामले की सूचना मिलते ही थाने के टीआई मानसिंह चौधरी पुलिस फोर्स लेकर घटना स्थल पहुंचे। गंभीर रूप से घायल प्रापर्टी डीलर प्रहलादसिंह ठाकुर को पुलिस और प्रहलादसिंह के बड़े भाई केशव ठाकुर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल विदिशा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। सांची थाने के टीआई मान सिंह चौधरी ने शव का पंचनामा बनाने के पश्चात द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही एसपी विकाश कुमार शाहवाल, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीओपी मोहन सारवान ने घटना स्थल का रात में ही निरीक्षण किया और आरोपियों के सुराग लगाकर जेल भेजे जाने की रूपरेखा तैयार की।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने हत्या के इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बाद में रायसेन एसडीओपी मोहन सारवान के नेतृत्व में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने पुलिस अफसरों की एक पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिरों की सूचना मोबाइल के कॉल डिटेल्स आधार पर दोनों आरोपी युवकों तक पहुंची सांची पुलिस। सांची पुलिस ने सांची और विदिशा के कई धनाढ्य जमीन प्लाट के प्रापर्टी डीलरों अन्य करीबन अन्य लोगों 27 लोगों को पूछताछ के लिए सांची थाने में बिठाया गया था। मुखबिरों का जाल बिछाकर पुलिस अधिकारियों पुलिस कर्मियों द्वारा हत्या से जुड़ा मुख्य आरोपी शुभम उर्फ गोलू तिवारी, शुभम उर्फ पट्टू पटेल निवासी विदिशा को हिरासत में लिया था। एएसपी केके खरपुसे, एसडीओपी मोहन सारवान और सांची थाना प्रभारी मान सिंह चौधरी ने मंगलवार को दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम के मीटिंग हॉल में मीडिया कर्मियों के सामने मढ़वाई के प्रापर्टी डीलर प्रहलाद सिंह ठाकुर को गोली मारकर हत्या के मामले का खुलासा किया। दोनों आरोपियों ने हत्या की वारदात की घटना भी कबूल कर ली है।
घटना को ऐसे दिया अंजाम
एसपी विकाश कुमार शाहवाल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि मढ़वाई के थाना सांची क्षेत्र के रहने वाले प्रापर्टी डीलर प्रहलाद सिंह पिता भवानी सिंह ठाकुर प्रापर्टी जमीनें प्लाट खरीदने बेचने के कारोबार से जुड़ा था। आरोपी शुभम गोलू तिवारी द्वारा मृतक प्रापर्टी डीलर प्रहलाद ठाकुर सेमरा में 2 बीघा जमीन का 15 लाख रुपये में सौदा कराने एग्रीमेंट किया गया था। एग्रीमेंट के डॉक्यूमेंट सहित 5 लाख रुपये शुभम उर्फ गोलू तिवारी को वादे के मुताबिक मृतक प्रापर्टी डीलर प्रहलाद सिंह ठाकुर देने को राजी नहीं था। इस तरह मृतक प्रहलाद सिंह ठाकुर द्वारा कमीशन खोरी को लेकर कई लोगों को उलझा कर रखा। आरोपी शुभम गोलू तिवारी ने घर के जेवर बेचकर प्रहलाद ठाकुर को रकम दी थी।शुभम उर्फ गोलू तिवारी कई दफे रुपये देने की बातें की फिर भी वह साफ मुकर गया। तब वह परेशान हो गया। शुभम उर्फ गोलू तिवारी पता रघुवरदयाल उम्र 33 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर मन्दिर किले अंदर विदिशा ने अपने साथी शुभम उर्फ पट्टू पटेल पिता स्व. युवराज सिंह पटेल उम्र 33 वर्ष सिंधी कालोनी विदिशा के साथ साजिश रचकर हत्या की योजना बनाई। गोलू तिवारी ने अपने साथी शुभम पट्टू पटेल के साथ अपनी बाइक क्रमांक एमपी 40 बीए 3328 पर सवार होकर साथ में अवैध देशी पिस्टल लेकर कमापार माता मंदिर सांची पहुंचे।अंधेरा होने का इंतजार करने लगे। जिसे बाद में साँची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकल और देशी पिस्टल जिंदा गोलियां जब्त कर लिए हैं।
Tags
# अपराध
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
अपराध,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद