जीतू पटवारी ने शेयर किया फेक वीडियो, भाजपा पर बिना पुष्टि किए बोला हमला
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी हुए फेक न्यूज के शिकार। बता दें कि सोमवार यानी आज सुबह 8 बजे जीतू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें एक युवक डंडे से कुछ बच्चों की पिटाई कर रहा था। इस वीडियो में सभी बच्चों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए हैं। लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने इस वीडियो को डिलीट कर दिया और दोबारा पोस्ट किया। इस पर जबलपुर एसपी का कहना है कि "बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है, जिसका घटना स्थल जबलपुर जिले का होना नहीं पाया गया है।"
बता दें कि जीतू पटवारी ने ये पोस्ट सुबह 8 बजे की और सवा नौ बजे डिलीट कर दी। फिर एक मिनट बाद इसी वीडियो को दोबारा शेयर किया, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव की जगह प्रधानमंत्री टैग किया। वहीं दूसरी पोस्ट में वीडियो जबलपुर का होने का दावा नहीं किया। 58 सेकेंड के इस वीडियो में पांचों बच्चे एक रस्सी से बंधे हैं। बच्चे चीख-चीखकर रो रहे हैं, साथ ही युवक से छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं। आसपास काफी भीड़ भी इकट्ठी है, जो बच्चों को छोड़ देने की बात युवक से कह रही है।
जीतू पटवारी अपने पोस्ट में लिखा था कि इन मासूम बच्चों की गलती केवल इतनी थी, कि इन्होंने कुएं से पानी पी लिया था और ये तालिबानी सजा इसलिए कि ये अनुसूचित जाति से हैं। @DrMohanYadav51 जी, यदि आपकी आंख का पानी उतरा नहीं हो, तो एक-एक आंसू का हिसाब तुरंत दे दें। गौर से देख भी लें कि @BJP4India द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद