मंडीदीप (रायसेन): आगामी 16 नवम्बर चुनोती होगा शांति एवं सद्भाव बनाए रखना ।
16 नवंबर मंडीदीप में आयोजित होने वाली धर्म सभा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड रहना होगा । बताया जा रहा है कि सभा में बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय के पहुंचने की संभावना है। वहीँ अभी तक मुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी हैं, वही धर्म सभा के आयोजकों का कहना है की धर्म सभा निर्धारित स्थल पर ही होगी।
धर्म सभा स्थल को लेकर है विवाद?
हिन्दू समुदाय द्वारा जिस सभा का चुनाव किया गया है उसको लेकर दोंनों समुदायों का मामला न्यायलय में लंबित है, जहाँ दोंनों समुदाय के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग खेल मैदान ही चाहते हैं जबकि मुस्लिम समुदाय खेल को अपन स्वमित्व्य वाला मानता है जबकि मंडीदीप का यह धर्म सभा स्थल विवादों में घिरा हुआ है। हिन्दू समुदाय द्वारा जिस खेल मैदान को सभा स्थल के रूप में चुना गया है, उस पर दोनों समुदायों का स्वामित्व विवाद न्यायालय में लंबित है। और उच्च न्यायलय के खेल मैदान को लेकर यथास्थिति बनाये रखे जाने के आदेश है ।
जानकारी के अनुसार, हिन्दू समुदाय का कहना है कि यह मैदान नगर के मध्य स्थित होने के कारण सार्वजनिक खेल मैदान है, जबकि मुस्लिम समुदाय इसे अपना स्वामित्व क्षेत्र (पुराना ईदगाह मैदान) मानता है।
धर्म सभा के लिए बनाये गए निमंत्रण पत्र ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की उक्त खेल मैदान पर पहले हिन्दू समुदाय रावन दहन करता था, दोंनों समुदायों के विवाद को शांत करने के लिए मप्र सरकार द्वारा मुस्लिम समुदाय को सतलापुर थाने के पीछे लगभग 5 एकड़ भूमि इस खेल मैदान के बदले दी जा चुकी है, वहीं हिन्दू समुदाय को भी इंडस टाउन-सतलापुर रोड पर दशहरा मैदान हेतु 5 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। परन्तु स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर की हिन्दू आबादी को देखते हुए वह भूमि अपर्याप्त है।
खेल मैदान पर अतिक्रमण { खेल मैदान पर न्यायलय के आदेश भी हुए निष्प्रभावी }
ज्ञात हो अभी दो- तीन पहले ही खेल मैदान की प्रशाशन के द्वारा नपती की गयी थी जिसमें पहले करीब 4 एकड़ ७८ डिसमिल मैदान था मगर अभी मैदान 3 एकड़ कुछ डिसमिल ही है जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण खेल मैदान की यथा स्थिति बनाये रखने में नाकामयाब रहा बल्कि न्यायलय के आदेशों की भी अवहेलना हुई है ।
धर्म सभा के आयोजक पंडित शिवकुमार भार्गव का कहना है की सभा स्थल को लेकर कोई विवाद नहीं है, यह सनातन धर्म का धार्मिक कार्यक्रम है, कार्यक्रम को लेकर विवाद भी नहीं है, धर्म सभा निर्धारित स्थल पर ही होगी, जबकि मुस्लिम समुदाय की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी हैं|
सूत्रों के अनुसार,
प्रशासन की तैयारियाँ
संभावित भीड़ और संवेदनशील स्थिति को देखते हुए कानूनी व्यवस्था को बनाये रखने के लिए स्थिति पर नजर जमाए हुए है।
ज्ञात हो कुछ कथित अपने शोशल मिडिया अकाउंट पर अफवाह फेलाने में माहिर हैं, इससे पहले भी शोशल मिडिया अकाउंट पर भ्रामक विडियो डालकर सनसनी फेलाकर दंगे जसी स्थिति बना चुके है, बाद में इन लोगों ने वो विडियो अपने अकाउंट से डिलीट भी किये हैं।
घातक रिपोर्टर की नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अफवाह या भड़काऊ संदेश से दूर रहें और शांति एवं सद्भाव बनाए रखें।






No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद